_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेशस्पोर्ट्स
Trending

दुबई में पौड़ी के बाॅक्सर के पंच ने किया कमाल, जीता सिल्वर मेडल

एशियन बाॅक्सिंग चैम्पियनशिप में दुबई में दिखा बोक्सर जयदीप का दम

सिल्वर मेडल जीतकर किया देश और प्रदेश का नाम रोशन, इंजर्ड होने के कारण नहीं खेल पाए फायनल

देहरादून: महाराणा प्रताप स्पोट्र्स काॅलेज देहरादून के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। महाराणा प्रताप स्पोट्र्स काॅलेज के बाॅक्सिंग कोच ललित मोहन कुंवर ने एक ऐसे हीरे को तराशा है जो अब आर्मी में तैनात होने के साथ ही देश-प्रदेश का नाम दुनिया में रोशन कर रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पैठाणी गांव निवासी जयदीप रावत की। जयदीप ने दुबई में 19 अगस्त से 30 अगस्त 2021 तक आयोजित हुई एशियन बाॅक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। बाॅक्सर जयदीप रावत ने बताया कि इंजर्ड होने के कारण वह फाइनल नहीं खेल पाए, अन्यथा उनका पूरा फोकस गोल्ड मेडल जीतने पर था।

जयदीप रावत ने बताया कि उन्होंने 2014 में बाॅक्सिंग शुरू की थी। उन्होंने बताया कि मेरे पहले कोच ललित मोहन कुंवर थे। ललित मोहन कुंवर ने उन्हें बाॅक्सिंग की बारीकियां सिखाई और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। 2017 में आर्मी में चयन होने के बाद कोच सुरेंद्र सिंह ढांडा रहे। इसके बाद जयदीप ने सर्विसेज खेला। इस दौरान उनके कोच विजय कुमार शर्मा, कामेश, अजय साई और मो. आरिफ ने भी पूरा सहयोग दिया। उन्होंने बताया कि घर वालों ने बाॅक्सिंग खेल के इस सफर में मेरा पूरा साथ दिया।

पौड़ी गढ़वाल के पैठाणी गांव के जयदीप रावत की मां लीला देवी और पिता जगदीश रावत ने बचपन से ही इस खेल में जाने के लिए उन्हें प्रेरित किया। वहीं, इस बार के इवेंट के लिए जयदीप के दादा कुशाल सिंह रावत ने बहुत ज्यादा मोटिवेट किया था।

जयदीप ने बताया कि 19 अगस्त से 30 अगस्त तक दुबई हुई इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में 71 किलोग्राम भार वर्ग में उन्होंने उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि इंजर्ड होने के कारण वह फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाए। सिल्वर मेडल जीतने से उनके सभी परिजनों और शिक्षकों सहित खेलपे्रमियों में खुशी और उत्साह की लहर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button