*****

*****

उत्तराखंडराज-काज

वीडियो वायरल, अब राष्ट्रीय नेताओं से मिले विधायक काऊ…

राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी से मिले विधायक काऊ

देहरादून: देहरादून की हॉट सीट रायपुर विधानसभा को लेकर भाजपा में मचे घमासान के बीच विधायक उमेश शर्मा काऊ ने भाजपा राष्ट्रीय महासचिव संगाठन बीएल संतोष और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यन्त कुमार गौतम से मुलाकात की। अचानक हुई इस मुलाकात को शनिवार को रायपुर क्षेत्र में हुए बवाल से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि जिस तरह से रायपुर विधानसभा क्षेत्र के मालदेवता में डिग्री कॉलेज के कार्यक्रम में विधायक उमेश शर्मा अपनी खिलाफत करने वालों को देखकर आग बबूला हुए थे। उसके बाद सोशल मीडिया पर काऊ के तमाम वीडियो चले वायरल हुए। एक चलचित्र में भाजपा के सदस्यों को विधायक काऊ औकात में रहने की बात कह आए हैं। शनिवार को दिनभर इस हंगामे के कारण पूरे मामले में भाजपा की जमकर छीछालेदर हुई।

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने महामंत्री कुलदीप कुमार की अगवाई में एक कमेटी बना दी। इस पूरे प्रकरण में हालांकि काऊ की छवि को भी झटका लगा। इस मामले को इस तरह भी प्रचारित किया गया कि मालदेवता में जो कुछ मंत्री के सामने हुआ वो सब विधायक काऊ का किया धरा है।

ऐसे में काऊ की भाजपा संगठन के आला नेताओं से मुलाकात के तमाम सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। कुछ माह बाद उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा संगठन ने पहले ही कहा है कि तमाम सिटिंग विधायकों के टिकट कट सकते हैं।

ऐसे में कहीं न कहीं रायपुर इलाके पर भी कई नेताओं की नज़र है। चुनाव से चंद माह पहले इस तरह का माहौल अक्सर देखने को मिले मिलता रहेगा। किसी विधायक का टिकट कटा तो वह दूसरी पार्टी या फिर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। देखना होगा कि विधायक जी अपना टिकट बचा पाते हैं या फिर किसी और पार्टी का दामन थामते हैं या फिर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने की रणनीति बनाएंगे।उत्तराखंड के तमाम इलाकों ऐसे समाचार देखने को और सुनने को मिलते रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button