_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsउत्तराखंड

दुःखद…उत्तराखंड का एक और वीर जवान शहीद, मंत्री धन सिंह ने दी श्रद्धांजलि…

पाबौ ब्लॉक के बुरांसी गांव निवासी मनदीप सिंह नेगी की शहीद होने की दुःखद सूचना

देहरादून, उत्तराखंड: वीरों की धरती उत्तराखंड में एक और जवान के हताहत होने की दु:खद खबर आ रही है। उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस संबंध में सोशल मीडिया से जानकारी देते हुए दुख जताया है। डॉक्टर धन सिंह रावत ने लिखा कि पौड़ी जिले के “पाबौ ब्लॉक बुरांसी गांव के निवासी मनदीप सिंह नेगी की शहीद होने की दुःखद सूचना मिली है। यह सुनकर बेहद आघात पहुंचा भारत मां के लाडले मनदीप सिंह नेगी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ईश्वर परिवारजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”

देश की सीमाओं पर उत्तराखंड के कई वीर जवान और अफसर कुर्बान होते रहे हैं लेकिन फिर भी यहां के लोगों को सेना में जाने का जो साहस और हौसला है वह अभी भी कई गुना है। ईश्वर शहीद सैनिक को अपने चरणों में स्थान दे और उनकी आत्मा को शांति देते हुए घर परिवार वालों को इस दुःख की घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करे।

वीरों की धरती उत्तराखंड में समय-समय पर जवान अपनी जान की बाजी लगाकर दुश्मनों से डटकर मुकाबला करते हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि मनदीप जैसे मां भारती के वीर सपूत अभी भी जिंदादिली से अपनी जान पर कुर्बान होकर सरहदों पर हमारी रक्षा करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button