Breaking Newsउत्तराखंडसमाजस्पोर्ट्स
Trending

19 दिसम्बर से पवेलियन में होगा एचसी बजाज मेमोरियल फुटबॉल चैम्पियनशिप का आगाज

देहरादून, उत्तराखंड: पूर्व खिलाड़ी रेफरी एवं डी डी एस ए के सदस्य रहे स्व बजाज जी की स्मृति में 19 दिसम्बर से जिला फुटबॉल प्राइज़ मनी प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा।

जिला खेल संघ के अध्यक्ष रामप्रसाद की अध्यक्षता में आज आयोजित बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी देते हुए डीडीएसए के महासचिव गुरचरण सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 16 ही टीमों को प्रवेश दिया जाएगा। जिसमें डीएफए से रजिस्टर्ड क्लब , सेना एवं पुलिस की टीमों को ही प्रेवश दिया जाएगा , विजेता टीम को 51 हजार उपविजेता को 31 हजार एवं दोनों सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 11-11 हजार की नकद पुरष्कार राशि के साथ ही आकर्षक पुरष्कार दिए जाएंगे।

19 से 26 दिसम्बर तक पवेलियन मैदान में नॉकआउट आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 2 हजार रुपये रखा गया है। जिन भी टीमों को प्रवेश लेना है वह गुरचरण सिंह महासचिव एवं राकेश उपाध्याय कोषाध्यक्ष के पास अपनी एण्ट्री 11 दिसम्बर तक जमा करा सकते है। स्व बजाज स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के आयोजन पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पी सी वर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रतियोगिता को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

आज आयोजित DDSA की बैठक में अध्यक्ष रामप्रसाद, महासचिव गुरचरण सिंह, संयुक्त सचिव निर्मल कुमार ,पी सी वर्मा , मोहसिन खान , कुमार थापा, बृजेन्द्र राना, मुनीर अहमद , नवीन नागलिया , बी एस रावत , कैलाश जोशी , बिंदर सिंह , मुकेश रतूड़ी एवं लक्ष्मण सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button