सीएम धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला, उपनल कर्मचारियों की सैलरी 3 हजार बढ़ाई…
10 साल से ज्यादा सेवा दे चुके उपनल कर्मियों की 3000 तनख्वाह बढ़ाई, 10 से कम साल सेवा दे चुके कर्मियों की सैलरी ₹2000 बढ़ाई
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट ने आज हुई बैठक में उपनल कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के अनुसार आज सचिवालय में हुई धामी कैबिनेट की बैठक में उपनल कर्मचारियों का वेतन बढ़ाया गया है। आउटसोर्स एजेंसी उपनल के माध्यम से सरकारी विभागों में कई हजार कर्मचारी तैनात हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी की बैठक में ऐसे उपनल कर्मचारी जो 10 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं उनका वेतन ₹3000 बढ़ा दिया गया है।
वहीं, दूसरी ओर दस साल से कम वालों का मानदेय दो हजार रुपये बढ़ाया गया है। आपको बताते हैं कि सरकारी विभागों में आउटसोर्स एजेंसी उपनल के कर्मचारी काफी समय से मानदेय वृद्धि की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे।
पिछली कैबिनेट बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा होनी थी, लेकिन वित्त विभाग के पेंच के चलते यह मामला कैबिनेट की बैठक में प्रस्तुत नहीं किया जा सका था। मंगलवार को सचिवालय में हुई सीएम पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट की बैठक में उपनल कर्मचारियों को त्योहारों पर बड़ा तोहफा मिला है। इसके अलावा भी कई अन्य फैसलों पर भी सीएम धामी कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया है।