उत्तराखंडराज-काज

सीएम का हरिद्वार दौरा कल, अफसरों ने चाक चौबंद की व्यवस्थाएं…

हरिद्वार: जिलाधिकारी, विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड, पुष्कर सिंह धामी के दिनांक 10 सितम्बर, 2021 को जनपद हरिद्वार के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम पतंजलि योगपीठ पहुंचकर कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके पश्चात् जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रूड़की स्थित नेहरू स्टेडियम पहुंचे, जहां विधायक रूड़की प्रदीप बत्रा, जिलाध्यक्ष, भाजपा डाॅ0 जयपाल सिंह चैहान के साथ नेहरू स्टेडियम में की गयी व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया तथा समस्त संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।

विनय शंकर पाण्डेय एवं डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत इसके उपरान्त उप जिला चिकित्सालय, रूड़की पहुंचे, जहां उन्होंने आॅक्सीजन प्लांट एवं आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पताल की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त रखने के निर्देश दिये।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इण्डस्ट्रियल एरिया सिड़कुल हरिद्वार स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के प्रस्तावित अस्पताल शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने अधिकारियों से कार्यक्रम स्थल की मंच आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया तथा कार्यक्रम की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। मुख्यमंत्री के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सर्वप्रथम पतंजलि योगपीठ पहुंचेगे, इसके पश्चात् मुख्यमंत्री का रूड़की आगमन होगा, जहां पर मुख्यमंत्री सिविल अस्पताल में आक्सीजन प्लांट एवं आईसीयू बैड का लोकार्पण करेंगे। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री रूड़की स्थित नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां विधानसभा झबरेड़ा, रूड़की एवं भगवानपुर के निर्माण कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री सिडकुल, हरिद्वार में कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल की आधारशिला रखेंगे।

जिलाधिकारी ने सीएम के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में बताया कि सभी तैयारियां योजना के अनुसार तथा संतोषजनक ढंग से चल रही हैं।

इन अवसरों पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) वीर सिंह बुदियाल, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की, अंशुल सिंह, नगर आयुक्त रूड़की सुश्री नूपुर वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एस0के0 झा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, रूड़की, आर0एम0 सिडकुल गणपति सिंह रावत, नीरज गुप्ता सहित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button