शिलापट्ट देख आखिर क्यों चढ़ा जिला पंचायत उपाध्यक्ष रावत का पारा…
देहरादून/ चमोली: चमोली जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने जिला पर्यटन अधिकारी को विकासखण्ड नारायणबगड़ के ग्राम पौतोली ग्रामसभा डुग्री में अन्नपूर्णा मठ के लिए ₹500000 जिला योजना में स्वीकृत करवाने को प्रस्ताव दिया था। आज मंगलवार को इसी गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ने इसी काम के लिए ₹300000 का शिलान्यास कर दिया। पिछले साढे 4 साल से विधायक रहने के दौरान उन्होंने इस गांव के लिए कुछ भी नहीं किया था अब चुनाव नजदीक आते स्वीकृत प्रस्ताव के ऊपर दोबारा से योजना बनाने की बात की जा रही है। इसके बाद आज ही गांव में पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत ने यह बोर्ड और शिलान्यास पट देखकर इधर उधर फेंक दिए।
विधायक जी पर आग बबूला होते हुए उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि इतने दिन से विधायिका और उनके स्व. विधायक पति यहां देखने तक नहीं आए। साथ ही बताया कि इस योजना का उन्होंने जिला योजना से धन आवंटित करवा कर, प्रस्ताव बनाकर अमल में लाया है। उसी को विधायक जी अपना बता कर लोगों को भ्रमित कर रही हैं। आप भी देखिए वीडियो में रावत किस तरह विधायक जी को कोस रहे हैं…