_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
उत्तराखंडराज-काज

उत्तराखंड में 60 से ज्यादा सीटों के साथ फिर सत्ता में आएगी भाजपा : जोशी

देहरादून, उत्तराखंड : उत्तराखंड की 70 विधानसभा के लिए चंद माह बाद होने जा रहे चुनाव को लेकर सभी पार्टियां कमर कसने लग गई हैं। ऐसे में उत्तराखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। आज शुक्रवार को भाजपा प्रदेश मुख्यालय बलबीर रोड में राज्य चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य की जनता को एक बार फिर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार लानी होगी। उन्होंने प्रदेश में केंद्र की डबल इंजन सरकार की ओर से किए जा रहे तमाम विकास कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि कांग्रेस जहां पूरे देश में रसातल की ओर जा रही है वहीं, आम आदमी पार्टी लोगों को फ्री बिजली और स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर दिल्ली मॉडल का सपना दिखाकर अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही है। दूसरी ओर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक एमएलए जहां भाजपा ज्वाइन कर चुका है, वहीं दूसरा एक दिन बाद भाजपा में शामिल हो सकता है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता समझदार और जागरूक है। वह ‘आप’ की झूठी घोषणाओं में नहीं फंसने वाली। साथ ही उन्होंने लोगों को दिल्ली की जनता से उत्तराखंड के लोगों को बिजली फ्री और स्वास्थ्य माडल की हकीकत जानने के लिए भी कहा। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ दिन बिजली का बिल नहीं आएगा, उसके बाद कई गुना बिल भेज दिया जाएगा।

दूसरी और उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दिल्ली में कितने लोगों को आप सरकार के मोहल्ला क्लीनिक में आक्सीजन सिलिंडर और जांच की सुविधा मिली, सब जानते हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में भाजपा की ओर से 60 प्लस सीटें चुनाव में जीतने का लक्ष्य होने की बात भी कही। कहा कि वर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ही प्रदेश में चुनाव लड़ा जाएगा और चुनाव जीतने के बाद भी वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे। साथ ही पत्रकारों के सवालों के जवाब में प्रभारी व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और सह प्रभारी आरपी सिंह ने कहा कि चारधाम यात्रा खोलने के साथ ही प्रदेश में हर तरह के विकास के लिए केंद्र सरकार ने खुलकर बजट जारी किया। वही, पीसी के दौरान उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी कई हिंदी शब्द और वाक्य नहीं बोल पा रहे थे। मीडियाकर्मी कई बार असंमजस की स्थिति में रहे। उनके संबोधन के बाद सह प्रभारी आरपी सिंह ने मोर्चा संभाला। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सह प्रभारी आरपी सिंह प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button