Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending
उत्तराखंड सचिवालय के चौथे माले में सीएम दफ्तर में लगी आग, मची अफरा तफरी

देहरादून, उत्तराखंड: आज गुरुवार को थोड़ी देर पहले उत्तराखंड सचिवालय की चौथी मंजिल स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। इससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। हालांकि सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से तुरंत आग को बुझा लिया गया। जानकारी के अनुसार इस दौरान सचिवालय में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन भी मौजूद थे। हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन अगर सुरक्षाकर्मी और मौके पर मौजूद लोग तत्परता न दिखाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में लगी आग
सचिवालय सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू
शॉट सर्किट के चलते एसी में लगी आग।
मुख्यमंत्री कार्यालय में मौजूद थे अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन।
सुरक्षा कर्मियों की तत्परता से बड़ी घटना होने से टली।