15 दिन आगे बढ़ाया सरकार ने कोविड कर्फ्यू, देखें अब क्या मिली छूट…
देहरादून, उत्तराखंड : उत्तराखंड सरकार ने इस बार कोविड-19 कर्फ्यू को 15 दिन बढ़ाते हुए 21 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कर दिया है। कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए बड़ी राहत दी गई है। अब विभाग एवं धार्मिक समारोह में आयोजन स्थल की कुल क्षमता के 50% तक लोग उपस्थित हो सकेंगे। बशर्ते उन्हें कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट भी पेश करनी होगी। यदि किसी के पास वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगाने का प्रमाण होगा तो ऐसे व्यक्ति को कोविड-19 रिपोर्ट से छूट प्रदान की जाएगी । यह नियम एवं शर्तें मेहमानों के साथ साथ वेडिंग पॉइंट में कार्य करने वाले सभी स्टाफ के लिए भी अनिवार्य तौर पर लागू होगी। शेष शर्तें पूर्व की भांति ही रखी गई हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने इस बार कोविड कर्फ्यू को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। जिस तरह सरकार लगातार कोविड कर्फ्यू की अवधि बढ़ाती जा रही है, वहीं, दूसरी तरह से मंगलवार से 1 से 5 के स्कूल खोले जा रही है, उसे लेकर अब तमाम सवाल भी उठाए जा रहे हैं।
दूसरी ओर लोगों का कहना है कि एक तरफ सरकार कर्फ्यू औपचारिकता के लिए बढ़ा रही है, लेकिन यह भी अंदेशा है कि सरकार को लग रहा है कि कोविड खतरा टला नही है। ऐसे में सरकार प्राइमरी स्कूल खोलने जैसा बड़ा फैसला कैसे ले सकती है? हालांकि अभिभावकों के पास अपने बच्चों को भेजने या न भेजने का ऑप्शन भी है। फिर भी जाने अनजाने में कहीं न कहीं बच्चों के स्वास्थ्य के साथ यह बड़ा खिलवाड़ हो सकता है।