_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
उत्तराखंडराज-काजसमाज

अपर सचिव कार्मिक से मिले अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ पदाधिकारी, जनपद संयोजक भी बनाए

देहरादून, उत्तराखंड : उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ ने आज अपर सचिव कार्मिक सुमन सिंह वाल्दिया से भेंट कर उन्हें रविवार को हुई बैठक में पारित प्रस्ताव के साथ ही महासंघ के गठन की औपचारिक जानकारी दी। इधर महासंघ ने सभी जनपदों को संयोजक नामित कर उन्हें 15 दिन के भीतर महासंघ की अन्तरिम जनपद कार्यकारिणी का गठन करने की जिम्मेदारी दी है।

महासंघ के अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जोशी व महासचिव दिगम्बर फुलोरिया ने अपर सचिव कार्मिक को बताया कि महासंघ की मान्यता सम्बन्धी प्रपत्र तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत कर दिये जायेंगे। जनपदवार नामित संयोजकों में देहरादून हेतु आशुतोष सेमवाल, चन्द्र शेखर पुरोहित, शेखर पन्त, सुनील गुसाई, सुश्री मिनाक्षी उपाध्याय, जगदीश पुरोहित, हरिद्वार में देवेन्द्र रावत, प्रदीप शर्मा व नीरज त्यागी , निर्मल सिंह , श्रीमती रीतू सिंह , नौशाबा परवीन टिहरी में डी०पी०चमोली, राकेश भट्ट, कमलनयन रतूड़ी, राजीव नेगी, स्वरुप जोशी, केशर सिंह रावत उत्तरकाशी- जयप्रकाश गौड़, बलवन्त असवाल, रमेश पंवार चमोली-मोहन जोशी, भगत कण्डवाल, सतीश कुमार, शंकर बिष्ट, पौड़ी – जयदीप रावत, रेवती नन्दन डंगवाल, दीपक गैरोला, राजपाल बिष्ट, कृष्ण उनियाल, मनोज जुगरान, रुद्रप्रयाग- मानवेन्द्र बर्त्वाल ,आनन्द जगवाण, दिनेश भट्ट, इनायत हुसैन, नरेश भट्ट, दिनेश चंद्र सिंह बिष्ट, श्रीमती लक्ष्मी नेगी, बागेश्वर – के०सी०मिश्रा, रवि जोशी, कैलाश अण्डोला, अनिल जोशी, संतोष जोशी, दिनेश खेतवाल, अल्मोड़ा- भूपाल सिंह चिलवाल, महेन्द्र सिंह गुसाईं, मनोज लोहनी, गिरिजा भूषण जोशी, बी०डी०शर्मा, श्रीमती दीपशिखा मलकानी , पिथौरागढ़-कैलाश पन्त, प्रदीप भट्ट, विजेन्द्र लुन्ठी, घनश्याम जोशी, संजय पन्त , श्रीमती हेमा बिष्ट , चम्पावत – भूपेंद्र प्रकाश जोशी, गोविन्द सिंह बोरा , रविन्द्र पाण्डे, नवीन पन्त , नैनीताल- मनोज तिवारी, के०पी०मेहता, विजय तिवारी, कमल मेहरा, राहुल भट्ट, हीरा सिंह रावत , के० एस० बगड़वाल, ऊधमसिंहनगर – प्रदीप जोशी, नितिन टण्डन, मोहन राठौर, दीप चन्द्र जोशी को संयोजक मण्डल का सदस्य नामित किया गया है ।

सचिवालय संघ ने काली पट्टी बांधकर किया काम…

सचिवालय संघ द्वारा अपनी लम्बित मांगो के सम्बन्ध मे तय किये गये चरणबद्ध आन्दोलन कायर्क्रम के तहत आज से 03 दिन तक सांकेतिक विरोध स्वरूप सचिवालय संघ के सभी सम्मानित सदस्यगण बांह मे काली पट्टी बाॅधकर शासकीय कार्य करेंगे। संघ की ओर से लिये गये निर्णय का अनुपालन सचिवालय सेवा संवर्ग के सभी सदस्यो द्वारा किया जायेगा। इस निमित्त निगरानी सचल दल सभी जगह जाकर संघ के निर्णय का अनुपालन करायेगी तथा अपनी रिपोर्ट संघ की कार्यकारिणी को देगी। संघ की ओर से सभी सचिवालय के अपने सभी सदस्यो को काली पट्टी लगाकर शासकीय कार्य करने की फोटो भी सचिवालय के whats app ग्रुपो मे शेयर करने के लिये कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button