साहब पति को सनकी आशिक कहता है काला भूत, एसएसपी से लगाई मदद की गुहार

मामले में पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई तो एसएसपी की शरण में गई पीड़िता
मेरठ: सनकी आशिक से परेशान विवाहिता ने थाने से लेकर सीओ तक से गुहार लगा ली। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। जिस वजह से आरोपित के हौसले और भी ज्यादा बढ़ गए। उसने दोस्ती नहीं करने पर हत्या की धमकी दी है। जिस वजह से विवाहिता का घर से निकलना दूभर हो गया। सनकी आशिक की धमकी से सहमी महिला ने अधिकारियों से मामले की शिकायत की है। ये सनकी आशिक विवाहिता के पति को काला भूत कहकर चिढ़ाता है। इससे परेशान महिला का घर से निकलना दूभर हो गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन निवासी विवाहिता ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाला युवक उससे शादी करना चाहता था। लेकिन उसके परिवार वालों ने दूसरी जगह शादी करा दी। जिसके बाद से आरोपित युवक विवाहिता के पति को काला भूत बोलकर चिढ़ाता है। एक सप्ताह पहले उसने मोहल्ले में रहने वाले युवक के हाथ मोबाइल फोन भेजा था। जिसे विवाहिता ने लेने से मना कर दिया।
उसके बाद से आरोपित ने विवाहिता का पीछा करना शुरु कर दिया। परेशान होकर विवाहिता ने अपने पति को आपबीती सुनाई, वह आरोपित के स्वजन के पास शिकायत लेकर पहुंचा। उसके साथ भी अभद्रता की गई। आरोप है कि शादीशुदा होने के बावजूद भी आरोपित विवाहिता से दोस्ती करना चाहता है। दोस्ती करने से मना करने पर वह विवाहिता व उसके पति को हत्या की धमकी देता है। सनकी आशिक की प्रताड़ना से परेशान होकर विवाहिता ने थाने व सीओ आफिस में शिकायत पत्र दिए थे। लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। विवश होकर विवाहिता ने एसएसपी आफिस में शिकायत दर्ज कराई है। अब देखना होगा कि एसएसपी साहब मामले में क्या कार्रवाई करते हैं। उत्तर प्रदेश में ऐसे तमाम मामले सामने आते हैं जिनमें महिलाओं का उत्पीड़न किया जाता है, लेकिन हमारी पुलिस उन पर कार्रवाई भी नहीं करती है। मामले की सुरागकसी कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।