दुखद…पानी लेने गई 5 वर्षीय बच्ची धनपति नदी में बही, रेस्क्यू जारी…
बच्ची के घर में पसरा मातम, अपने नाना नानी के साथ रहती थी बिटिया
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जनपद के डुंडा ब्लॉक के उदालका गांव के समीप विद्युत सब स्टेशन के सामने एक पांच वर्षीय बच्ची धनपति नदी में पानी भरते वक्त पैर फिसलने से डूब गई। सूचना पर एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर धनपति गाड में रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन धनपति गाड में पानी का बहाव तेज होने के कारण बच्ची का कुछ पता नही चल सका है। हालांकि बच्ची की खोजबीन में सर्च रेस्क्यू अभियान देर रात तक जारी रहा, लेकिन अंधेरा होने के कारण खोजबीन बंद कर दी गई। आज बुधवार सुबह 8:00 बजे से दोबारा से रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रुचिता पुत्री अनिता देवी निवासी गढ़त बनचौर बीते दो सालों से उदालका गांव में अपने नाना-नानी के घर पर रहे रही थी।
आपको बता दें कि मंगलवार को रुचिता पानी भरने गई तो अचानक पांव फिसलने से वह धनपति गाड में बह गई। पांच वर्षीय रुचिता के घर में मातम पसरा है। एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम बच्ची की तलाश में जुटी हुई है।