*****

*****

आस-पड़ोससमाजसंस्कृतिहिमाचल

केबीसी के टाॅप टेन में पहुंची नाहन की बिटिया तरणजोत कौर

धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश: नाहन के डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज की इंटर्न डाॅ. तरणजोत कौर बालीवुड स्टार अमिताभ बच्चन के मेगा शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के टॉप टेन तक पहुंचने में कामयाब रही हैं। हॉट सीट से मात्र एक कदम दूर रही तरणजोत के पिता ने उन्हें केबीसी में जाने के लिए प्रेरित किया और इसके लिए पूरी हेल्प भी करते रहे। तरणजोत को डाक्टरी की पढ़ाई के साथ साथ केवीसी की तैयारी करना कठिन था, समय भी नहीं मिल पाता था, लेकिन पिता के सहयोग से तरणजोत आगे बढ़ती गई और तमाम मुश्किलें पार कर केबीसी के टॉप टेन के मुकाम पर जा पहुंची। यहां अमिताभ बच्चन से मुलाकात का मौका पाकर तरणजोत बहुत खुश व आत्मविश्वास से भर गई हैं।

तरणजोत जब टॉप टेन से आगे नहीं बढ़ पाई और शूटिंग के दौरान थोड़ी उदास थी, तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें चलते-चलते कहा कि अरे बेबी! हंसिए खेल अभी बाकी है। उस दौरान तरणजोत खिल उठी और वे शब्द उनके लिए प्रेरणादायक बन गए। जब यह तय हो गया कि केबीसी के फास्टेस्ट फिंगर में तरणजोत कौर भी प्रतिभागी बनने जा रही हैं, तो इसके बाद केबीसी की टीम नाहन आई तथा नाहन स्थित समूचे मेडिकल कालेज का फिल्मांकन भी किया था। अगर वह हॉट सीट पर बैठती, तो यह शूट शो में दिखाई देता।

तरणजोत का कहना है कि कोई भी व्यक्ति यदि ठान ले कि कुछ करना है, तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता है। उनके पिता देविंद्र सिंह उन्हें अकसर प्रेरित करते रहते थे। माता लवजीत कौर और भाई अमन भी उन्हें अकसर केबीसी में जाने को कहते थे। परिवार का जब साथ मिला, तो तरणजोत के हौसले को पंख लगे और उन्होंने अपनी डाक्टरी की पढ़ाई के साथ-साथ इस दिशा में भी प्रयास शुरू कर दिए। दो करोड़ लोगों में चयनित होकर आगे निकली तरणजोत के हौसलों को हर बार उड़ान मिलती गई और वह टॉप टन तक पहुंच गई। उन्होंने बताया कि करोड़पति बनना उनका कभी मकसद नहीं रहा, लेकिन ऐसे कठिन मुकाबले में आगे बढ़ना उन्हें अच्छा लगता है। तरनजोत कहती हैं कि टॉप टेन से भले ही वह आगे नहीं बढ़ पाई, लेकिन उन्हें जब भी दोबारा मौका मिलेगा, वह हॉट सीट तक जाने का प्रयास करेंगी। तरणजोत इन दिनों नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज में इंटरनशिप कर रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button