इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष ने एक-दो दिन में धार्मिक स्ट्रक्चर हटाने की दी सहमति
नई टिहरी, उत्तराखंड : टिहरी बांध के पास खांडखाला में पर्यटन विभाग की जमीन पर बनाए गए टीनशेड को समुदाय विशेष ने स्वयं ही हटाने का निर्णय लिया है। इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि मामला अभी अल्पसंख्यक आयोग के पास विचाराधीन है। लेकिन प्रशासन के अनुरोध और आपसी सद्भाव बनाए रखने के लिए टीनशेड स्वयं हटाने का निर्णय लिया गया है।
बता दें कि खांडखाला में पर्यटन विभाग की जमीन पर बनाए गए टीनशेेड में धार्मिक गतिविधियां संचालित किए जाने पर हिन्दू संगठनों ने आपत्ति जताई थी। टीएचडीसी और पर्यटन विभाग भी कई समय से झील किनारे स्थित टीनशेड हटाने के लिए नोटिस भेज रहा था। कुछ दिन पूर्व ही टीनशेड को हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों के विरोध पर मामला अल्पसंख्यक आयोग के पास पहुंच गया। आयोग ने 25 सितंबर तक यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए थे। लेकिन तय तिथि के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने पर्यटन विभाग की जमीन खाली करने की मांग उठाई। हरकत में आए प्रशासन द्वारा समुदाय विशेष के लोगों से बातचीत करने पर उन्होंने खुद ही टीनशेड हटाने करने पर सहमति जताई है। वसी जामा मस्जिद इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष मो. उस्मान ने कहा कि देशहित और आपसी भाईचारा बनाए रखने के लिए उन्होंने पर्यटन विभाग की जमीन पर बना टीनशेड स्वयं हटाने का निर्णय लिया है। एक-दो दिन में टीनशेड हटा दिया जाएगा। आयोग का जो भी निर्णय आएगा उसका भी सम्मान किया जाएगा। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय से कहा है कि कोई भी व्यक्ति इस बारे में अनावश्यक बयानबाजी ना करे।
एसडीएम व टाडा के एसीईओ लक्ष्मीराज चौहान ने कहा कि वार्ता के बाद इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष ने टीनशेड हटाने पर सहमति जताई है। एक-दो दिन में वह पर्यटन विभाग की जमीन खाली कर देंगे। कहा कि इस मामले में सभी को संयम बरतना चाहिए।