दून में झमाझम बारिश, सितम्बर में ही सर्दी का अहसास; कई कालोनियां जलमग्न
देहरादून, उत्तराखंड : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गुरुवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। एक दिन पहले भी जमकर दून में बदरा बरसे थे। बुधवार को दोपहर बाद कड़क के साथ झमाझम बारिश देहरादून में हुई। इसके अलावा उत्तराखंड कई ऊंचाई वाले इलाकों में भी बारिश होने की खबरें सामने आई थीं। आपको बता दें कि बुधवार को दिनभर धूप रहने के बाद अचानक मौसम दोपहर बाद बदल गया। वहीं, मौसम वैज्ञानियों के अनुसार अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मानसून के बने रहने के आसार हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने ने अगले कुछ दिन मैदानों में तेज बौछार और पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।
वहीं, दूसरी ओर चमोली जिले में साफ मौसम के बाद भी हाईवे पर पहाड़ियां दरक रही हैं। बुधवार की सायं को चार बजे पागलनाला के निकट पहाड़ी टूटकर सड़क पर आ गई। यहां पर पहाड़ी से मलबा व पत्थरों के गिरने का सिलसिला सायं तक नहीं रुका। सड़क बंद होने से यहां पर दोनों ओर 100 के करीब यात्री व स्थानीय निवासी फंसे हुए हैं। पागलनाला में लगातार हो रहे भू धंसाव से टंगणी गांव को भी खतरा पैदा हो गया है। ग्राम प्रधान हीरा का कहना है कि बार बार पागलनाला में सड़क बंद होने के कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है। चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि पागलनाला में मलबा आने से मार्ग बाधित हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से मार्ग खोलने का कार्य किया जा रहा है। वहां पर मार्ग खोलने के लिए पर्याप्त मशीनें लगाई गई हैं। दूसरी ओर अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई तो पहाड़ी इलाकों में भी ओलावृष्टि, बर्फबारी और बारिश हो सकती है।
दूसरी ओर दून में झमाझम बारिश से कई कालोनियों में पानी भर गया। सुबह-सुबह हुई बारिश से मौसम का तापमान भी गिर गया है। सितंबर में ही सर्दी का अहसास दून में हो रहा है। दो दिन से कभी धूप कभी छांव और बदरा होने से मौसम सुहावना है। अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही मौसम के बने रहने के आसार मौसम विभाग की ओर से बताए जा रहे हैं। ऐसे में नदी-नालों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है।