आस-पड़ोसहिमाचल

हिमाचल में युवाओं को रोजगार की बजाय दिया जा रहा चिट्टा और गांजा: अल्का

भाजपा ने बढ़ाया नशे का कारोबार, अडानी पोर्ट हिरोइन मामले की जांच हो

शिमला: पहाड़ी राज्य हिमाचल में इन दिनों उप चुनाव के कारण राजनीतिक माहौल हाॅट है। उपचुनाव के कारण कई बड़े नेता हिमाचल विजिट पर हैं। यहां की प्रमुख पक्ष-विपक्षी पाटियों कांग्रेस बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर देश में नशे के कारोबार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। वहीं, गुजरात के अडानी पोर्ट पर मिली हजारों करोड़ की हीरोइन की जांच की मांग की जा रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने बुधवार को शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि राजधानी दिल्ली में हिमाचल के दो बड़े चेहरे जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग बैठे हैं, लेकिन वे रोजगार के बजाय प्रदेश के युवाओं के लिए चिट्टा व गांजा भेज रहे हैं।

पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि गुजरात मे प्रधानमंत्री मोदी के एक व्यापारी मित्र के पोर्ट पर 3000 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई है, जिसकी सप्लाई हिमाचल तक पहुंच गई है। हिमाचल पुलिस ने भी 300 किलो ड्रग्स पकड़ा है। प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है। ऐसे में बेरोजगार लोगों को नशे का शिकार बनाया जा रहा है। लांबा ने कहा कि प्रदेश में 30 अक्टूबर को होने वाले चुनावों में प्रदेश की जनता को इसका जवाब देना है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने रोजगार देने के बजाए नशे को बढ़ावा दिया है। शिमला पुलिस ने जनवरी से सितंबर तक नशे के खिलाफ 187 मामले दर्ज किये हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन इसमे सफल न होने पर देश में नशे का कारोबार बढ़ाया जा रहा है। हालांकि इन आरोपों में कितनी सच्चाई है अल्का लांबा ही जानें लेकिन कहीं न कहीं कुछ तो है। इतनी बड़ी मात्रा में नशाखोरी को बढ़ावा देकर युवाओं को अंधी गलियों में धकेला जा रहा है। पुलिस की कार्रवाइयों से भी इसकी तस्दीक होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button