_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsआस-पड़ोससमाजहिमाचल

एनएच 305 से खाई में लुढ़की कार, ड्राइवर की मौत, चार महिलाएं जख्मी…

आनी, हिमाचल प्रदेश: पहाड़ी प्रदेश हिमाचल से अक्सर सड़क हादसों की दुखद खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक हादसा आज एनएच 305 पर हुआ जिसमें चालक की मौत हो गई जबकि चार महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार आनी में नेशनल हाईवे 305 पर खनाग के साथ लगती लझेरी पंचायत के टांगोनाला में एक कार के 200 फुट नीचे खाई में लुढ़क जाने से चालक की मौत हो गई। कार में पांच लोग सवार थे।

आपको बता दें कि आनी में हुई इस दुघर्टना में चार महिलाओं और वाहन चालक को गंभीर चोटें आईं हैं। सूचना के बाद आस-पास के लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी चालक को शीघ्र उपचार के लिए आनी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, चालक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल में डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जख्मी महिलाओं में से दो को पहले पीएचसी खनाग में प्राथमिक उपचार दिया गया और बाद में चारों महिलाओं को नागरिक चिकित्सालय आनी ले जाया गया। दुर्घटना में फिलहाल किसी पुलिस या प्रशासन के अधिकारी की ओर से कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया। ड्राइवर की मौत से परिजनों शोक में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button