IPL 2021… राजस्थान रॉयल्स प्ले आफ से आउट, मुंबई इंडियंस की टीम आठ विकेट से जीती
नई दिल्ली: कोरोना काल के बाद लंबे समय के बाद शुरू हुए आईपीएल 2021 का 51वां मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया, जिसे मुंबई इंडियंस ने आठ विकेट से जीत लिया। इस हार के साथ राजस्थान रॉयल्स टीम प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो गई।
पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने बेहद खराब बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर महज 90 रन बनाए और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 91 रनों का टारगेट दिया, जिसे मुंबई इंडियंस की टीम ने 8.2 ओवर में दो विकेट पर 94 रन बनाकर हासिल कर लिया। इससे पहले मुंबई के लिए नाथन कूल्टर-नाइल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। उनके अलावा जेम्स नीशम ने तीन और बुमराह ने दो विकेट लिए।
वहीं, मैच के बाद कप्तान संजू सैमसन ने कहा, यह बल्लेबाजी करने के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण विकेट था, पहली पारी में यह कठिन था। अबू धाबी से आकर, शारजाह में खेलना एक बड़ा अंतर था। बल्लेबाजों को ज्यादा दोष नहीं दे सकते, लेकिन पहली पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल था। अबू धाबी में बल्लेबाजों के अनुकूल विकेटों में से एक था, शारजाह में स्विच करना कठिन था। मानसिकता के बारे में कहूं तो अभी थोड़ा बादल छाए हुए हैं, हमें कुछ समय निकालने की जरूरत है और फिर अगले गेम के बारे में सोचना चाहिए। हम निश्चित तौर पर अगले मैच में बेहतर क्रिकेट खेलना चाहेंगे। हम जानते थे कि वे मजबूत होकर आएंगे, पावरप्ले में वे रन-रेट बढ़ाना चाहते थे। पहली पारी की तुलना में विकेट थोड़ा बेहतर था, लेकिन उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग यानी के सीजन से राजस्थान रायल्स का सफर लगभग समाप्त हो गया है। टीम के पास भले ही अपना अभी आखिरी लीग मैच बाकी हो, लेकिन प्लेआफ की रेस से राजस्थान की टीम बाहर हो चुकी है, क्योंकि अब टीम 12 अंक तक ही पहुंच पाएगी और अगर 12 अंक पर क्वालीफिकेशन निर्धारित होता है तो भी टीम का नेट रन रेट बहुत बेकार है। वहीं, मुंबई इंडियंस के खिलाफ शारजाह के मैदान पर मिली करारी हार के बारे में राजस्थान रायल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा है कि यहां पहली पारी में गेंद अच्छी तरह से बल्ले पर नहीं आ रही थी।