Breaking Newsदेश-विदेशसमाज
Trending

अब कई राज्यों में जियो नेटवर्क डाउन, यूजर परेशान; रिलायंस के शेयर भी गिरे

सोमवार को फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि का सर्वर डाउन होने के दो दिन बाद आज बुधवार को रिलायंस जियो का नेटवर्क डाउन हो गया। आपको बता दें कि नेटवर्क को लेकर बुधवार सुबह करीब 9 बजे से दिक्कतें आ रही हैं, जो काफी समय तक सही नहीं हुई। इसकी वजह से हजारों जियो ग्राहक परेशान रहे। ग्राहक न कॉल कर पा रहे हैं और न ही इंटरनेट एक्सेस हो रहा है। हालंकि, जियो की तरफ से अब-तक इस मामले में कोई सफाई नहीं आई है। कंपनी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि जियो की सर्विस पूरे देश में बाधित नहीं हुई है। केवल कुछ राज्यों में जियो की सर्विस डाउन हुई है। कंपनी की टेक्निकल टीम इसे सही करने में जुटी हुई है और जल्द ही इसे सही कर लिया जाएगा। वहीं, इसके बाद रिलाइयंस के शेर भी गिरने लगे।

आपको बता दें कि ट्राई ने जुलाई 2021 में जियो की कुल मोबाइल यूजर्स की संख्या 44.32 करोड़, एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 35.40 करोड़ और वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों की संख्या 27.19 करोड़ है। रियल टाइम इंफोर्मेशन प्रोवाइडर डाउनडेटेक्टर के मुताबिक जियो के हजारों यूजर्स को नेटवर्क संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 4 हजार लोग अब तक शिकायत कर चुके हैं। इनमें से 40 प्रतिशत की स्क्रीन पर नो सिग्नल का मैसेज आ रहा है।

अभी तक इस हैशटैग के साथ नेटवर्क की शिकायत को लेकर करीब साढ़े 5 हजार ट्वीट हो चुके हैं। जियो से पहले सोमवार देर रात फेसबुक, वाट्सऐप और इंस्टाग्राम भी 6 घंटे के लिए डाउन रहा था। तीन दिन के अंदर ये दूसरा मामला है। वहीं, जियो के नेटवर्क डाउन होने की खबर का असर रिलायंस के शेयर पर भी देखने को मिल रहा है। आपको यह भी बता दें कि एनएसई पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। देर शाम तक इसके और डाउन होने की आशंका जताई जा रही है।

आपको बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों से जियो के नेटवर्क में दिक्कतों की शिकायतें आ रही हैं। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों के लोग ज्यादा परेशान हो रहे हैं। जियो के नेटवर्क में आई इन दिक्कतों के बाद ट्विटर पर कुछ ही मिनटों में ट्रेंड करने लगा #jiodown, #jiodown….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button