समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लोगों को भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने किया सम्मानित…
देहरादून, उत्तराखंड : भारतीय दलित साहित्य अकादमी उत्तराखंड की ओर से गुरुवार को प्रेस क्लब देहरादून में 36वीं वर्षगांठ के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कई लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर जानकारी देते हुए वक्ताओं ने बताया कि 36 वर्ष के सफर में अनुसूचित जाति जनजाति व आदिवासियों में साहित्य सृजन कर इनके इतिहास को क्रमबद्ध तरीके से संग्रहित किया गया है। देशभर में पठन पाठन कर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार व आर्थिक विकास से जुड़े मूल अधिकार व संवैधानिक अधिकारों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि सोहनपाल सुमनाक्षर अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि तथा अन्य प्रदेश स्तर के अध्यक्षों ने अपने विचार रखे सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए अशोक गहर, अमन उज्जैनवाल, साद सिद्दीकी कैलाश वाल्मीकि गुल मुहम्मद विजय कटारिया आदि लोगों को सम्मानित किया गया समारोह की अध्यक्षता जयपाल सिंह प्रदेश अध्यक्ष ने की प्रदेश प्रभात की ओर से एसबी सुमनाक्षर व सभी अतिथियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी उत्तराखंड के देवेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष आशा टम्टा समेत कई लोग मौजूद रहे।