मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में खेल महाकुंभ आयोजन समिति की बैठक कल
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: मुख्य विकास अधिकारी जनपद रुद्रप्रयाग नरेश कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ आयोजन समिति की बैठक शुक्रवार (8 अक्टूबर) को विकास भवन के सभागार कक्ष में आयोजित होगी। बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग करते हुए खेल महाकुंभ 2021 की रूपरेखा पर आवश्यक चर्चा की जाएगी।
जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी के.एन. गैरोला ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर विकास भवन के सभागार में 8 अक्टूबर, 2021 को पूर्वाह्न 11 बजे से जनपद स्तरीय खेल महाकुंभ आयोजन समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें न्याय पंचायत, विकासखंड व जनपद स्तर खेल महाकुंभ की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने समिति में नामित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित समस्त खंड विकास अधिकारियों व खंड शिक्षा अधिकारियों से नियत तिथि व समय पर बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।