Breaking Newsउत्तराखंडराज-काज
Trending

चारधाम रूट पर यहाँ खाली हैं सरकारी दुकानें, बिजनेस करना है तो ऐसे करें आवेदन

रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: बेरोजगार और कुछ नया उद्यम शुरू करने वाले युवकों के लिए अच्छी खबर है। खासकर रुद्रप्रयाग जनपद के निवासी जो अपना स्वरोजगार करना चाहते हैं उनके लिए नगर पंचायत और नगर पालिका की दुकानें बाजार की बजाय उचित सरकारी रेट पर मिल रही हैं।

जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद की नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के अंतर्गत शहरी क्षेत्रों के वार्डों में उचित मूल्य की दुकानें खोली जानी हैं। इस के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। उचित मूल्य की दुकान का चयन जिलाधिकारी मनुज गोयल द्वारा गठित समिति के करेगी। अभ्यर्थी को आवेदन-पत्र के साथ आय, चरित्र, हैसियत, स्थायी निवास, जाति, शैक्षिक व सेवायोजन प्रमाण-पत्र, तथा वोटर आईडी, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व पेनकार्ड की छायाप्रति होना आवश्यक है।

जिला पूर्ति अधिकारी गरवीन चंद्र भट्ट ने बताया कि नगर पालिका रुद्रप्रयाग के बेलणी (वार्ड नं. 04) व सुविधानगर (वार्ड नं 5 में) में उचित मूल्य विक्रय की दुकान खोली जानी प्रस्तावित हैं। इसी तरह से नगर पंचायत तिलवाड़ा के रामपुर (वार्ड नं. 01), गीड़ भुतेर (वार्ड नं. 02), मठियाणा, छतोली (वार्ड नं. 04) नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के अंतर्गत तालीबैंड (वार्ड नं. 01), जवाहर नगर (वार्ड नं. 03) व सिल्ली सेरा (वार्ड नं. 07) में उचित मूल्य की दुकान खोली जानी हैं। नगर पंचायत ऊखीमठ के गांधीनगर (वार्ड नं. 01), ओंकारेश्वर (वार्ड नं. 03) व भटेश्वर (वार्ड नं. 04) में दुकानें प्रस्तावित हैं। बताया कि हेतु इच्छुक अभ्यर्थी उपरोक्त दस्तावेजों के साथ 18 अक्टूबर, 2021 (सोमवार) तक जिला पूर्ति कार्यालय रुद्रप्रयाग में आवेदन जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि निर्धारित अवधि के बाद किसी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। साथ ही बताया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा गठित समिति के द्वारा दुकान का चयन किया जाएगा। अन्य जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। जबकि मो.नंबर 7500787373 पर भी संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button