पूर्व राज्य मंत्री जगवीर भंडारी ने बढ़ाया राजेश का उत्साह, मुफ्त में युवकों को तराश रहे पूर्व सैनिक सेमवाल…
बड़कोट, उत्तरकाशी: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्य मंत्री जगवीर सिंह भंडारी शुक्रवार को गंगनानी स्थित नायक पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल के निशुल्क कैंप वंदे मातरम एजुकेशन फाउंडेशन में पहुंच कर उनके मुफ्त ट्रेनिंग के पुनीत कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक सेमवाल द्वारा सेवा के साथ साथ परोपकार कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि हम से जो भी सहयोग होगा पूर्ण रुप से सहयोग कर्म करने का आश्वासन देते हुए सरकार से भी सहयोग प्रयास करने का अश्वासन दिया। उन्होंने वन्दे मातरम ट्रेनिंग एजुकेशन फाऊंडेशन ने सैना के लिए तैयार कर रहे इसके साथ साथ नशे के खिलाफ भी अभियान चला रहे जो कि सराहनीय पहल बातई है। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी इस कार्य मे बढ़ चढ़ कर मदद करने की अपील की है। आपको बता दें कि पूर्व सैनिक सेमवाल को जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने गंगनानी में वन्दे मातरम ट्रेनिंग एजुकेशन फाऊंडेशन संचालित करने को निशुल्क सहायता प्रदान की है।
युवाओ के भविष्य संवारने में जुटे पूर्व सैनिक राजेश सेमवाल…
17 वषों तक भारतीय सेना मे अपनी सेवा देने के बाद नौगांव विकास खंड के सीमांत सरनौल गांव के पूर्व राजेश सेमवाल ने सेवानिवृत्ति के बाद अपने पूरी कार्य छोड़कर युवाओं के भविष्य संवारने में जुट गए हैं। वर्तमान समय में बड़कोट से लगभग 8 किलोमीटर दूर गंगनानी मैं सैकड़ों बच्चों का निशुल्क कैंप चलाकर इन युवकों को सेना भर्ती के लिए तैयार कर रहे हैं ट्रेनिंग सेंटर में आइए हरियाणा उत्तर प्रदेश देहरादून पौड़ी गढ़वाल टिहरी गढ़वाल एवं उत्तरकाशी जिले के विभिन्न ग्रामीणों से आये युवक निशुल्क सेना प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।