नशेड़ियों के अभद्र व्यवहार के बाद व्यापारियों ने बंद किया पुरोला बाजार
पुरोला (उत्तरकाशी) : पुरोला नगरपंचायत में स्मैक नशेड़ियों व कुमोला रोड में रेगुलर पुलिस की तैनाती की मांग को लेकर व्यापारियों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा, नाराज व्यापारियों ने बाजार बन्द कर के मुख्य चौराहे पर जाम लगाया ।
बताते चले कि बीती रात लगभग 8 बजे रात्रि एक स्मैक नशेडी का व्यापार मंडल महामंत्री अंकित पंवार से झगड़ा हो गया था , अंकित पंवार ने बताया कि उक्त नशेडी ने उनको अवैध हथियार भी दिखाया था । जिसपर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया, स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रात में ही आरोपी को हिरासत में ले लिया ।
इसी संदर्भ में शनिवार को व्यापारियों ने पुरोला बाजार बंद कर मुख्य चौराहे पर जाम लगाया , बाद में प्रसाशन के समझाने पर जाम को खत्म किया गया । इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान, उपाध्यक्ष दीपक नोडियाल, प्रदेश मंत्री उपेन्द्र असवाल, सोनू कपूर, दौलत राम बडोनी, अवदेश बिजल्वाण, वीरेन्द्र चौहान, टीपीएस भंडारी, मनमोहन शर्मा, काकू शर्मा, प्रवेश बहुगुणा आदि व्यापारी उपस्थित रहे ।