देहरादून, उत्तराखंड: एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने चार चौकी इंचार्ज सहित कई दरोगाओ को इधर से उधर किया है। SSP Dehradun की ओर से जारी ट्रांसफर आदेश के अनुसार एसआई रजनीश सैनी को चौकी प्रभारी कुल्हाल बनाया गया है।
वहीं दूसरी ओर उप निरीक्षक विकेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी लालतप्पड़, उप निरीक्षक जगमोहन सिंह को चौकी प्रभारी विधोली और उप निरीक्षक प्रवेश रावत को चौकी प्रभारी सभावाला और संजय रावत को कोतवाली डालनवाला भेजा गया है। इसके अलावा पंकज कुमार को कोतवाली डालनवाला और कविंद्र राणा को थाना सेलाकुई ट्रान्सफर किया गया है। देखें तबादला आदेश…