9वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची सीएसके, दिल्ली को 4 विकेट से हराया
रविवार देर रात तक चले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के पहले क्वालिफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने गायकवाड़ की शानदार 70 रन की पारी से दिल्ली की टीम को अंतिम ओवर तक खींचे मुकाबले में हराया। हालांकि दिल्ली की टीम के लिए पृथ्वी शाॅ और ऋषभ पंत ने शानदार 60 और 51 रनों का योगदान देते हुए अच्छे स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन फिर सीएसके के बल्लेबाजों ने दिल्ली को हरा दिया।
आपको बता दें कि आईपीएल का यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। पहले मैदान में खेलने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जवाब में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई के लिए गायकवाड़ ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए पृथ्वी शॉ ने 34 गेंदों में सात चैकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली। दिल्ली के लिए ही ऋषभ पंत ने 35 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए, जबकि शिमरॉन हेटमायर ने टीम के लिए 24 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। चेन्नई के लिए हेजलवुड ने दो, जबकि ब्रावो, अली और जडेजा ने एक-एक विकेट लिया। नौवीं बार फाइनल में पहुंच चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स एक बार फिर खिताब जितने के करीब है। चेन्नई के खिलाड़ी और उनके फैंस इस जीत से उत्साहित हैं।