हिमाचल में आज से आठवीं के छात्रों की रेगुलर क्लास शुरू, सिटिंग प्लान तैयार…
शिमला, हिमाचल प्रदेश: कोरोना का कहर धीरे-धीरे कम होने से अब स्कूल, काॅलेजों में छात्र-छात्राओं के लिए नए-नए प्लान तैयार किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि आज सोमवार से हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 8वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं नियमित कक्षाओं के लिए स्कूल आएंगे। वहीं, स्कूलों में प्रार्थना सभा पर पूरी तरह से रोक रहेगी। स्कूलों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। लंच बच्चों को साथ ही लाना होगा और आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए मिड-डे मील नहीं बनेगा। इसके साथ ही सर्दी-जुकाम वाले छात्रों को स्कूल आने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी।
गौरतलब है कि अन्य कक्षाओं के छात्र 27 सितंबर से ही स्कूल आ रहे थे, लेकिन अब इसमें आठवीं कक्षा को भी शामिल कर दिया गया है। स्कूलों ने अपने स्तर से सिटिंग प्लान तैयार किया है। इसमें स्कूलों में बने बड़े परीक्षा हॉल या ऑडिटोरियम में बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई है, तो कहीं शिफ्टों में बच्चों को बुलाया जाना है। कई स्कूलों में सभी बच्चों की कक्षाएं एक साथ लगेंगी, लेकिन बच्चों को बड़े हॉल में दूर-दूर बैठाने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह की व्यवस्था अन्य स्कूलों ने भी की है। इसमें स्कूलों को खोलने से पहले रविवार को सेनेटाइजेशन भी करवाया गया। करीब डेढ़ साल के लंबे गैप के बाद आठवीं कक्षा के बच्चे स्कूल पहुंचेंगे। अभी तक इन बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही करवाई जा रही थी।