चाऊमीन नहीं दी तो लाठी-डंडों से 6 लोगों को किया लहूलुहान, दो हायर सेंटर रेफर
हरीद्वार/रुड़की, उत्तराखंड: हरिद्वार जनपद के झबरेड़ा स्थित बाल्लुपुर गांव में चाऊमीन खाने को लेकर गांव के ही कुछ युवक आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा की एक पक्ष के 6 लोग घायल हो गए। किसी तरह विवाद शांत होने के बाद सभी घायलों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार 2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बाल्लुपुर गांव निवासी दलबीर पुत्र मोहित चाऊमीन और बेचता है। बीती देर शाम गांव के ही प्रवीण नामक युवक से उसकी कुछ कहासुनी हो गई। प्रवीण अपने दोस्तों के साथ चाऊमीन खाने के लिए उसकी दुकान पर आया था। दुकान पर मोहित ने चाउमिन खत्म होने की बात कही। मोहित की इस बात से नाराज प्रवीण और उसके साथियों ने मोहित से मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए मोहित के दादा, चाचा, चाची, ताई और उनका बेटा और एक और चाची के ऊपर आरोपी युवकों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। थोड़ी ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि प्रवीण पक्ष के एक दर्जन लोगों ने मोहित के परिजनों के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद किसी तरह आनन-फानन में घायल लोगों को अस्पताल भर्ती कराया गया इनमें से दो लोग गंभीर बताई जा रहे हैं। गंभीर हालत वाले दोनों लोगों को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।