तय समय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें : नरेश कुमार
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड: आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जनपद स्तर पर स्वीप की तैयारियों और रणनीति के संबंध में बैठक आयोजित की गयी। विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में स्वीप द्वारा जागरुकता के लिए विद्यालयों में क्लब गठन करने, मतदाता शपथ, चुनावी पाठशाला, एन.एस.एस.एन.सी.सी. स्वंय सेवकों की सूची, मतदाता सूची पुनरीक्षण, नये मतदाता पंजीकरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम तथा अन्य विषयों पर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने तय समय सीमा के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता एंव प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होने मतदाता जागरुकता के लिए बैनर, पोस्टर, वाल पेंटिग तथा होडिग्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि युवा मतदाताओं पर फोकस करते हुए शत-प्रतिशत युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए व्यापक जन जागारूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराने के निर्देश दिये।
उन्होने इण्टर कालेज, डिग्री कालेज व उच्च शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यो से 18 से 19 आयु वर्ग के ऐसे युवा छात्र-छात्राओं की सूची लेने को कहा। जिनका अभी तक वोटर लिस्ट में नाम नही है, ताकि बीएलओ के माध्यम से ऐसे शिक्षण संस्थाओं में पंजीकरण हेतु काउंटर लगाया जा सके। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि जो व्यक्ति 01 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हांे तो अपना नाम मतदाता सूची मंे अवश्य दर्ज करा लें। साथ ही उन्होनें कमेटी को निर्देश दिये कि सभी इन्टर कालेज एवं महाविद्यालयों में सम्पर्क कर जिन बच्चों की उम्र 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण कर लिया हो उन्हें मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने हेतु जागरुक करने के निर्देश भी दिये। इस अवसर पर मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला समन्वयक स्वीप सी.एन. काला, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोडा, सहायक निर्वाचन अधिकारी एस.पी. डोभाल, परियोजना प्रबन्धक स्वजल एम.एस. नेगी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।