_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsउत्तराखंडमनोरंजनसंस्कृति
Trending

Jesus and Mary की छात्रा निहारिका ने जीता मिस टीन इंडिया का खिताब…

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड की निहारिका सिंह अगले साल “Miss Teen Asia Pacific” में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। जयपुर में इसी महीने निहारिका ने “Miss Teen Aisa Pacific-India” का ताज अपने नाम किया। उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। हर क्षेत्र में बालिकाएं आगे बढ़कर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं। दून की निहारिका ने भी ही अपने सौंदर्य और कला का जौहर दिखाया है।

उत्तराखंड के देहरादून Convent of Jesus and Mary स्कूल में पढ़ने वाली स्टूडेंट 15 साल की निहारिका सिंह अगले साल Miss Teen Asia Pacific में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। निहारिका के शानदार प्रदर्शन से उनके जानने वाले और तमाम लोग गदगद हैं।

जयपुर में इसी महीने उसने Miss Teen Aisa Pacific-India का ताज निहारिका सिंह ने अपने माथे पर सजा के ये उपलब्धि अर्जित की है।“Embellish Talent Management “की डायरेक्टर Director और पूर्व Miss Uttarakhand (मिस उत्तराखंड) ख्याति शर्मा ने बताया कि निहारिका ने जयपुर राजस्थान में अपनी प्रतिभा, खूबसूरती और बुद्धि का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर बाकी प्रतिस्पर्द्धियों को पीछे छोड़ प्रतियोगिता जीती थी। ये सौन्दर्य प्रतियोगिता जयपुर में 11 से 14 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button