1 से 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र सोमवार को रहेंगे बंद, डीएम ने जारी किया आदेश…
देहरादून, उत्तराखंड: लगातार हो रही बारिश के बाद देहरादून में 1 से 12 तक के स्कूल सोमवार को बंद रहेंगे। देहरादून डीएम ने इसे देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं।
जारी आदेश के अनुसार “भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 18-10-2021 को उत्तराखण्ड राज्य के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा तथा जनपद में कही-कही गरजन के साथ तीन बौछार/ आकाशीय बिजली / ओलावृष्टि तथा झक्कड़ 60-70 कि०मी० प्रति घंटा से 80 कि०मी० प्रति घंटा तक जीव होने की भी सम्भावना बतायी गयी है। अतः उक्त के दृष्टिगत जनपद में कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 18.10.2021 को अवकाश घोषित किया जाता है।
जनपद में संचालित समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजि स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र 18.10.2021 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं की आंगनबाडी केन्द्रो में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें।”