दुःखद…ऑल्टो कार पर पलटा लकड़ी से भरा ट्रक, तीन युवकों की मौके पर ही मौत
रुद्रपुर (ऊधमसिंहनगर), उत्तराखंड: ऊधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में कल देर शाम एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार लकड़ी से भरे 10 टायर का ट्रक युवकों की अल्टो कार के ऊपर पलट गया। इस दुखद हादसे में मौके पर ही तीनों युवकों की मौत हो गई।
वहीं, आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हादसे में हताहत हुए तीनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा जसपुर से अपने घर जा रहे युवकों की कार के ऊपर लकड़ी से भरा ट्रक पलट गया। इससे जसपुर के तालाब पुर के रहने वाले कार सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जसपुर क्षेत्र के सूत मिल चौकी इलाके में यह हादसा हुआ है। मृतक युवकों के घर में अचानक हुए इस हादसे से कोहराम मचा है। पुलिस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों की तलाश में जुटी है। पुलिस के अनुसार ट्रक चालक और मालिक का जल्दी पता लगाया जाएगा। पुलिस आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों से भी जानकारी जुटाने में लगी है।