_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsअपराधउत्तराखंड
Trending

डोईवाला में अपहरण के बाद हुई बुजुर्ग की हत्या का एसएसपी ने किया खुलासा…

देहरादून पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट, एक आरोपी अभी फरार है

पैसों का लेनदेन और आरोपी की पत्नी पर ग़लत नीयत रखने के चलते की हत्या

30 अगस्त को परिवार ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

मृतक शुभाष चंद्र शर्मा का गला दबाकर की थी हत्या

देहरादून के कोतवाली डोईवाला क्षेत्र का मामला

देहरादून, उत्तराखंड: देहरादून के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्ति की अपहरण के बाद हुई हत्या का आज डीआईजी व एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूड़ी ने खुलासा किया। उन्होंने बताया कि घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त गिरफ्तार व एक अभियुक्त अभी फरार चल रहा है।

दिनांक 31/08/2021 को वादी मुकदमा भी धारेश्वर प्रसाद शर्मा s/o स्व0 सतेश्वर प्रसाद शर्मा नि0 जीवनवाला पौ0औ0 फतेहपुर टोडा तहसील डोईवाला देवून एक लिखित तहरीर दी कि दिनांक 30/04/2021 को लगभग 5 से 6 बजे के बीच मेरे चाचा सुभाष

चन्द शर्मा रोज की तरह घूमने जीवनवाला, अतूरबाला रोड पर घर से निकले थे देर रात तक उनकी इंतजार करने पर भी वह घर वापस नहीं आए तब से परिवार द्वारा उनको आस-पड़ोस एवं रिशोदारों के यहां दूसने की कोशिश की दूरभाष पर भी दूर के रिश्तेदारों

से यानी की लिखित तहरीर पर गुमशुदगी संख्या-21/2021 गुमशुवा सुभाष चन्द शर्मा उपरोक्त पंजीकृत की गई, जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी लालतप्पा के सुपुर्द की गयी । दौराने विवेचना अपहरण का सन्देह होने पर दिनांक 11/09/2021 को उक्त गुमशुदगी को मु0अ010 223/2021 धारा 365 भादवि बनाम अशात तरमीम किया गया।

उक्त घटनाक्रम से अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा गुमशुदा वृद्ध व्यक्ति के साथ अप्रिय घटना होने की सम्भावना के दृष्टिगत उचित दिशा निर्देश देते हुए घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक प्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक डोईवाला जनपद देहरादून के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गई। उक्त टीमों द्वारा घटना के

अनावरण हेतु निम्नलिखित कार्य किये गये।

01 आसपास के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषणा

02 गुमशुदा वृद्ध व्यक्ति व संदिग्धों के सीडीआर का अवलोकन ।

आसपास के लोगों व रिश्तेदारों से पूछताछ और मुखबिरों तन्त्र को सक्रिय किया गया।

कैमरो के अवलोकन से जानकारी मिली कि दिनांक 30.08.2021 को गुमशुदा सुभाष चन्द्र शर्मा पुत्र स्व0 राजेन्द्र प्रसाद शर्मा निवासी जीवनवाला डोईवाला देहरादून अपने दोस्त अभियुक्त विजय जोशी पुत्र स्व0 दर्शन लाल जोशी निवाली जीवनवाला के घर गया था। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से पाया गया कि गुमशुदा सुभाष चन्द्र शर्मा उपरोक्त के घर में पहुंचने से पहले ही विजय जोशी के घर पर दो अज्ञात व्यक्ति एक मोटर साईकिल पर आये थे तथा काफी समय तक ये लोग विजय जोशी के घर पर ही रहे तथा गुमशुदा भी इनके साथ ही विजय जोशी के घर पर रहा। विवेचना में पाया गया कि विजय जोशी गुमशुदा सुभाष चन्द्र शर्मा

का काफी पुराना दोस्त था सुभाष चन्द्र जोशी के सारे व्यक्तिगत व जमीन सम्बन्धी काम अभियुक्त विजय जोशी ही किया करता था तथा सुभाष चन्द्र शर्मा का विजय जोशी के उपर 4-5 लाख रुपये का उधार भी था जिसे सुभाष चन्द्र शर्मा वापस मांग रहा था लेकिन विजय जोशी अपनी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उधार वापिस नहीं दे पा रहा था।

अभियुक्त विजय जोशी प्रापर्टी डीलिंग व ठेकेदारी का काम करता है जिसका आज कल काम ठीक नहीं चल रहा था इसके अतिरिक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने बलविन्दर सिह पुत्र कपूर सिंह निवासी जीवनवाला से एक प्लाट का सौदा 26 लाख रुपये में किया था जो कि विजय जोशी के जरिये हुआ था इस प्लाट का एग्रीमेन्ट अभियुक्त विजय जोशी ने चालाकी से अपने नाम कर दिया था वर्तमान समय में इस प्लाट की कीमत लगभग 1 करोड रुपये है। विवेचना को दौरान यह भी पाया गया कि सुभाष चन्द्र शर्मा अविवाहित था तथा अभियुक्त विजय जोशी की पत्नी पर गलत

नीयत रखता था। सुभाष चन्द्र उक्त प्लाट को अपने नाम करवाने के लिये अभियुक्त विजय जोशी पर दबाव बना रहा था लेकिन अभियुक्त विजय जोशी की नियत खराब हो गयी थी व उक्त प्लाट को स्वय हडपना चाहता था। सीडीआर व सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि घटना के दिन 30.08.2021 को जो दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर विजय जोशी के घर आये थे उनमे से

एक सतपाल पुत्र धनी राम निवासी खैरीकला नेपाली फार्म थाना रायवाला देहरादून व दूसरा वीरेन्द्र उर्फ रविन्द्र पुत्र स्व0 छोटन निवासी ग्राम खैरीकला नेपालीफार्म थाना रायवाला थे। विजय जोशी ने दोनो को 5-5 लाख रुपये का लालच देकर सुभाष चन्द्र शर्मा की हत्या करने की योजना बनायी जिस पर ये दोनो राजी हो गये दिनांक 30.08.2021 को जन्माष्टमी का त्यौहार होने के कारण

अभियुक्त विजय जोशी की पत्नी अपने बच्चो को लेकर अपने मायके जौलीग्राण्ट गयी थी, मौका पाकर अभियुक्त विजय जोशी ने सतपाल व वीरेन्द्र उपरोक्त के साथ मिलकर सुभाष चन्द्र जोशी की हत्या कर दी तथा उसी रात शव की पहचान मिटाने के मकसद से

शव के कपड़े उतारकर शव को सौंग नदी में फेक दिया। उपरोक्त शव दिनांक 14.09,2021 को सौंग नदी के किनारे बरामद हुआ था। अभियुक्त विजय जोशी की निशानदेही पर मृतक सुभाष चन्द्र शर्मा के घटना के दिन पहने कपडो को बरामद किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button