500 ग्राम अवैध चरस के साथ एक तस्कर मोटरसाइकिल समेत दबोचा
देहरादून उत्तराखंड देहरादून जनपद की क्लेमेंट टाउन थाना पुलिस ने चमोली के एक 20 वर्षीय युवक को आधा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को बाइक समेत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Clement Town थाना पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार वर्तमान में जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे *”अभियान को सफल बनायें जाने हेतु प्राप्त निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशानुसार, *सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में *co(ut)/ थाना प्रभारी क्लिमेंट टाउन* द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने को थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया ।
इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा दौराने गस्त दिनांक 19/10/2021 की रात्रि को सुभाष नगर दयानंद मार्ग के पास से एक अभियुक्त को 500 ग्राम अवैध चरस के साथ मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त उपरोक्त के *विरुद्ध थाना क्लिमेंट टाउन में धारा 8/20/60NDPS* act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
================
1-*विक्रम सिंह नेगी पुत्र गोविंद सिंह नेगी निवासी ग्राम कनोल तहसील घाट जिला चमोली हाल पता -यमुनोत्री एनक्लेव चंद्रमणि सेवला कलां देहरादून उम्र 20 वर्ष* ।
*बरामदगी* –
——————
1- *500 ग्राम अवैध चरस*
2-*मोटरसाइकिल संख्या-uk07DY6248 (केटीएम ड्यूक)
*मार्गदर्शक/ निर्देशन अधिकारी*
1-श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून
2-श्री हिमांशु कुमार वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून।
*पुलिस टीम थाना क्लेमेंट टाउन*
01-व.उ.नि.शोएब अली
02-का० 899 भूपेंद्र
03- का० 914 सुनील पवार