_____

Government Advertisement

_____

Government Advertisement
Breaking Newsउत्तराखंडदेश-विदेश
Trending

नैनीताल में मलबे से 4 शव बरामद, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 50; कई लापता

देहरादून / नैनीताल उत्तराखंड: उत्तराखंड में काल बनकर बरसी बारिश ने कई लोगों को अकाल मौत के मुंह में धकेल दिया है। नैनीताल जनपद में आज मलवे से चार और शव बरामद हो चुके हैं। 17 और 18 अक्टूबर को आइस अतिवृष्टि में अब मरने वालों की संख्या 50 हो चुकी है। वहीं, कई लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। कई जगह सड़कें लापता हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल में बुधवार को मलबे से चार और शव बरामद हुए हैं। जिसके बाद अब राज्य में सोमवार और मंगलवार को आई आपदा में मृतकों की संख्या 50 हो गई है। अभी भी राहत-बचाव कार्य जारी है।

 

नैनीताल जिले में कैंची धाम के पास घर में दबी हुई रिचा उम्र 21 साल व अभिषेक उम्र 18 साल के शव पुलिस द्वारा निकाल लिए गए हैं। पंचायत नामा की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं बोहरा कोट रामगढ़ में भी दो व्यक्ति संभू दत्त डालाकोटी उम्र 70 साल बसंत डालाकोटी साल 59 साल के शवों को पुलिस व एनडीआरएफ की टीम द्वारा मलबे से निकाल लिया गया है। यहां भी पंचायत नामा की कार्रवाई चल रही है।

रूट/रेस्क्यू अपडेट…

 

1-नैनीताल हल्द्वानी रोड दोपहिया एवं छोटे वाहनों के लिए खोला गया है

2- कैची से भवाली तक मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोला गया है तथा उक्त स्थान से अभी तक कुल 150 वाहनों में लगभग 500 पर्यटकों एवं यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया है।

3 – नैनीताल कालाढूंगी मार्ग भी छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।

4 – कैंची धाम के पास घर में दबे हुए दोनों बच्चों रिचा उम्र 21 वर्ष एवं अभिषेक उम्र 18 वर्ष दोनों के शव को पुलिस द्वारा निकाल लिया गया है।

5 – बोहरा कोट रामगढ़ में 02 व्यक्ति 1- शंभू दत्त डालाकोटी उम्र- 70 साल, 2- बसंत डालाकोटी उम्र-59 वर्ष के शवों को पुलिस व एनडीआरएफ की टीम द्वारा मलवे से निकाल लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button