Breaking Newsउत्तराखंडसमाज
Trending

उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ ने 22 सूत्रीय मांगों को लेकर किया मंथन

कर्मचारियों की सभी मांगों का समाधान न हुआ तो करेंगे आंदोलन…

देहरादून, उत्तराखंड: बुधवार को उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक- शिक्षक महासंघ ने अपनी लम्बित मांगों पर सरकार से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की। संघटन की बैठक में 22 सूत्रीय मांगपत्र पर जल्द सकारात्मक कदम नहीं उठाने पर आंदोलन को तेज करने का भी संगठन ने फैसला किया।

सचिवालय संघ के अध्यक्ष और उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष दीपक जोशी ने कर्मचारियों की अनदेखी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी कार्मिकों, शिक्षकों, पेशनर्स एवं परिवार के आश्रितों की वर्तमान की सबसे ज्वलन्त समस्या के रूप में गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करना है। इसका प्रस्ताव मंत्रिमण्डल से पारित कराने को लेकर बार-बार सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध भी किया गया लेकिन स्वास्थ्य विभाग खामियों को दूर करने की कोई रुचि नहीं ले रहा है।दीपक जोशी ने कहा कि यह एक गम्भीर स्थिति है। इसके अलावा पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने, एसीपी की मांग, शिथिलीकरण नियमावली सहित कई अन्य मांगे हैं।

पूर्व निधार्रित कायर्क्रमानुसार उत्तराखण्ड अधिकारी-कामिर्क-शिक्षक महासंघ की महत्वपूणर् बैठक आज महासंघ के अध्यक्ष श्री दीपक जोशी की अध्यक्षता में जनपद देहरादून के होटल गौरव में सम्पन्न हुई, जिसका संचालन राज्य आन्दोलनकारी एवं राज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाॅफ एसो0 के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगमोहन सिंह नेगी द्वारा किया गया।

बैठक में उपस्थित महासंघ को अपना संरक्षण दे रहे राजकीय पेंशनसर् एसो0 के प्रदेश अध्यक्ष श्री पी0डी0 गुप्ता जी एवं इस महासंघ से जुडे प्रदेश के ऊजार् निगम, निगम कमर्चारी महासंघ, रोडवेज, जल निगम, जल-संस्थान, इंजीनियसर्, एलोपैथिक, आयुवेर्दिक, होम्योपैथिक चिकित्सकों, फामार्सिस्टों, नसिर्ंग सेवाओं, शिक्षक समुदाय, राजकीय एवं अशासकीय शिक्षणेत्तर कामिर्क/अधिकारियों के कामिर्क सेवा संघों के प्रबुद्ध पदाधिकारियों द्वारा सवर्प्रथम विगत दिवस को कुमायॅू मण्डल के विभिन्न इलाकों में आई भीषण आपदा एवं जान-माल की क्षति पर अपनी संवेदनायें प्रकट करते हुये मृत लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया गया। इस आपदा में मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वंय मौके पर खडे होकर की जा रही आपदाग्रस्त क्षेत्रों की समीक्षा पर महासंघ द्वारा सरकार की ध्वनिमत से प्रशंसा की गयी। साथ ही बैठक में महासंघ से जुडे बिजली, पानी, सडक, चिकित्सा, रोडवेज आदि के अधिकारियों/कमर्चारियों द्वारा सरकार को सम्पूणर् सहयोग/योगदान दिये जाने का संकल्प लिया गया तथा कामिर्कों के स्तर से आपदाग्रस्त परिवारों के लिये हरसंभव कायर् के लिये तत्पर रहने का आहवान किया गया।

बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं द्वारा अत्यन्त अल्प समय में उत्तराखण्ड अधिकारी- कामिर्क-शिक्षक महासंघ के गठन पर प्रदेश के 45 मान्यता प्राप्त संघ/परिसंघों का समथर्न प्राप्त होने के उपरान्त महासंघ के स्तर पर प्रदेश के सभी कामिर्क सेवा संघ की काॅमन मांगों के अनुरूप कायर् करते हुये अजिर्त किये गये अपार विश्वास एवं एकजुटता को बरकरार रखते हुये महासंघ के मूल उद्देश्यों को कारगर किये जाने तथा दिनांक 01 अक्टूबर, 2021 को शासन स्तर पर उच्च स्तरीय बैठक में बनी सहमति के अनुरूप निगर्त कायर्वृत्त के अनुसार महासंघ की 22 सूत्रीय मांगों को धरातल पर क्रियान्वित किये जाने तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के स्तर पर दिनांक 04 अक्टूबर, 2021 को अधिकारिक बैठक हेतु दिये गये समय पर अपरिहायर् कारणों से बैठक न होने की स्थिति में अब पुनः सहमति प्राप्त बिन्दुआंे पर मुख्यमंत्री जी से पुनः अधिकारिक बैठक किये जाने हेतु महासंघ द्वारा संवाद स्थापित करते हुये मांगों को धरातल पर क्रियान्वित किये जाने का निणर्य सवर्सम्मति से लिया गया है।

साथ ही साथ आज की महत्वपूणर् बैठक में महासंघ की कायर्कारिणी का विस्तार करते हुये महासंघ को प्राप्त 45 कामिर्क सेवा संघों के समथर्न के अनुरूप प्रत्येक सेवा संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष व प्रांतीय महामंत्री में से एक पदाधिकारी को महासंघ के पदाधिकारी के रूप में दायित्व दिये जाने की भी घोषणा की गयी तथा कामिर्क सेवा संघों के ऐसे पदाधिकारियों के नामों का भी ऐलान करते हुये सभी संघों के पदाधिकारियों को महासंघ में अलग-अलग दायित्वों हेतु मनोनीत किये जाने का महत्वपूणर् निणर्य लिया गया है, जिसके लिये उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा महासंघ के अध्यक्ष को अधिकृत किया गया कि वे प्रदेश के ऐसे सभी पदाधिकारियों को उनकी क्षमताओं के अनुरूप महासंघ के सुयोग्य पद पर मनोनीत करने का कायर् जल्दी करेंगे तथा कायर्कारिणी की अगली बैठक में महासंघ का संविधान, मान्यता सम्बन्धी सभी प्रपत्रों आदि का प्रारूप पूणर् कराकर प्रस्तुत किया जायेगा, जिसके लिये श्री पी0सी0 सुयाल, प्रांतीय अध्यक्ष, अशासकीय प्रधानाचायर् परिषद की अध्यक्षता में एक 05 सदस्यीय एक समिति का गठन भी किया गया है। इसके साथ-साथ शिक्षा विभाग के अपर निदेशक डा0 महावीर सिंह बिष्ट को महासंघ का मुख्य सलाहकार, पेंशनसर् एसो0 के अध्यक्ष श्री पी0डी0 गुप्ता जी व ऊजार् कामगार संगठन के अध्यक्ष श्री राकेश शमार् को संरक्षक का दायित्व दिया गया है।

साथ ही आज की बैठक में अब तक महासचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे श्री दिगम्बर फुलोरिया को महासंघ में अहम जिम्मेदारी देते हुये महासचिव (संगठन) का दायित्व दिया गया है तथा श्री जगमोहन सिंह नेगी को प्रान्तीय महासचिव की जिम्मेदारी से नवाजा गया है, इसी प्रकार सभी कामिर्क सेवा संघों के अनुभवी एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों को महासंघ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री, संयुक्त सचिव, मीडिया प्रभारी, प्रचार सचिव, अतिरिक्त महासचिव, सहकोषाध्यक्ष आदि दायित्वों के निवर्हन हेतु महासंघ में लिया गया है, जबकि कोषाध्यक्ष जैसे अहम पद पर श्री अनिल प्रकाश उनियाल, अनुसचिव सचिवालय को उनकी कमर्ठता, ईमानदारी छवि एवं लेखा विभाग में कायर्रत होने के परिणामस्वरूप दायित्व दिया गया है। सदस्य कायर्कारिणी के रूप में सभी जनपदों के संयोजक/अध्यक्ष/महासचिव महासंघ में सम्मिलित रहेंगे।

महासंघ के अध्यक्ष द्वारा आज प्रेस वातार् में कायर्कारिणी विस्तार एवं महासंघ के आगे के कायर्क्रम की रूप-रेखा रखते हुये अवगत कराया है कि महासंघ में जुडने के लिये प्रदेश के सभी कामिर्क सेवा संघ, चिकित्सा सेवा संघों, ऊजार् निगम के संघ, नसर्ेज एसो0, शिक्षक वगर् के सभी संघ, निगम कमर्चारी महासंघ, अशासकीय शिक्षक/महाविद्यालय के कामिर्क, तकनीकी विश्वविद्यालय आदि का विश्वास महासंघ के प्रति दिन-प्रतिदिन बढ रहा है, एक पारदशीर् व्यवस्था के तहत प्रदेश के सभी अधिकारियों/कामिर्कों की जायज मांगों को पूरा करने के लिये महासंघ अपनी ताकत झोंके हुये है तथा बहुत कम समय में महासंघ अपनी 22 सूत्रीय मांगो पर उच्च स्तरीय बैठक के माध्यम से अपने दूरगामी इरादों एवं प्रदेश के एक मात्र महासंघ के विराट स्वरूप का अहसास सभी सक्षम अधिकारियों को करा चुका है। मा0 मुख्यमंत्री जी के स्तर से विगत दिनों हुई महासंघ की भेंट वातार्ओं में मुख्यमंत्री जी द्वारा महासंघ की सभी मांगों पर सकारात्मक रूख रखते हुये सभी मांगों को एक नियत समयावधि के भीतर पूणर् करने का निदेर्श सभी सक्षम अधिकारियों को दिया गया है तथा महासंघ का पूणर् आश्वस्त किया गया है कि उनकी मांगों पर मुख्यमंत्री जी स्वंय नजर बनाये हुये हैं, शीघ्र ही मांगो का अपेक्षित शासनादेश धरातल पर होगा। सरकार के स्तर से महासंघ को हर संभव सहयोग प्रदान किये जाने का भरोसा दिया गया है।

इस कडी में यह भी संदेश दिया गया है कि गोल्डन काडर् की खामियों को दुरूस्त किये जाने तथा शिथिलीकरण नियमावली, 2010 को महासंघ की मांग के अनुरूप आगामी कैबिनेट में लाया जायेगा तथा इन 02 महत्वपूणर् मांगो का निराकरण कामिर्क हित में किया जायेगा। इसके साथ-साथ वषर् 2005 के बाद नियुक्त प्रदेश कामिर्कों के लिये पुरानी पेंशन बहाली पर सरकार द्वारा संवैधानिक रास्ते निकाले जाने का भी आश्वासन महासंघ को दिया गया है। महासंघ की तरफ से पुनः मुख्यमंत्री जी के स्तर पर अन्य मांगों के लिये अधिकारिक बैठक हेतु समय लेते हुये जल्दी ही सभी मांगो का निस्तारण करते हुये प्रदेश के कामिर्क वगर् का हित सुरक्षित किया जायेगा।

आज की बैठक में श्री पी0डी0 गुप्ता, श्री सूयर्प्रकाश राणाकोटी, श्री प्रकाश चन्द्र सुयाल, श्री अशोक चैधरी, श्री अजय कान्त शमार्, टिहरी जनपद के संयोजक श्री राकेश भट्ट, महावीर मेहता, गौरव खण्डूरी, सुनील गुॅसाई, रामलाल खत्री, चन्द्रशेखर पुरोहित, पंकज नैथानी, विजेन्द्र कुमार, दीप चन्द्र पन्त, जितेन्द्र कुमार, वीरेन्द्र सिंह गुॅसाई, राजेश प्रसाद, दीपक सुन्दरियाल, आर0एस0 नेगी, चन्दर सिंह बगियाल आदि पदाधिकारी की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button