उत्तराखंड के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी विशेष 1 नवंबर को नई दिल्ली में होंगे सम्मानित
देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड के अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता विशेष भृगुवंशी 1 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
आपको बता दें कि केंद्रीय खेल मंत्रालय,भारत सरकार के द्वारा पिछले वर्ष 2020 के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार आदि राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के विजेताओं का सम्मान समारोह दिनांक 01-11-2021 को अशोका होटल, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। देहरादून जनपद के अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता विशेष भृगुवंशी को इस समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
पिछले वर्ष कोरोना महामारी के चलते राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह आयोजित नहीं किया गया था। पिछले वर्ष 29 अगस्त 2020 को ऑनलाइन यह पुरस्कार महामहिम राष्ट्रपति महोदय के द्वारा दिया गया था। विशेष भृगुवंशी को 19 वर्षों के पश्चात पुरुष बास्केटबॉल वर्ग में तथा उत्तराखंड के प्रथम पुरुष बास्केटबॉल अर्जुन पुरस्कार विजेता होने का गौरव प्राप्त है। विशेष भृगुवंशी वर्तमान में पिछले एक दशक से भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम के कप्तान है।
आपको बता दें कि विशेष बेंगलुरु में भारतीय बास्केटबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास कर रहे हैं। विशेष भृगुवंशी वर्तमान में देहरादून के नेशविला रोड के निवासी हैं।