चैंपियन और हरीश भाई कुछ भी बोलें, मैं चरणों में नतमस्तक हूं : हरक सिंह
देहरादून, उत्तराखंड: राजनीति में कब कौन किसका सगा बन जाए कौन बिछड़ जाए अंदाजा लगाना मुश्किल है। उत्तराखंड में भी कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिल रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले कई नेता दल बदली में लगे हैं। अब उत्तराखंड सरकार के वन मंत्री हरक सिंह रावत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह मीडिया कर्मियों से कह रहे हैं कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और हरक सिंह रावत उन्हें कुछ भी कह दे वह सहन कर लेंगे। साथ ही कहा कि हरीश रावत उनके बड़े भाई हैं। वह मुझे कुछ भी कहे चोर कहें या फिर कुछ और फिर भी मुझे कोई बुरा नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि हरीश रावत के चरणों में वह नतमस्तक हैं। हरक सिंह के इस बयान से उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर पुराने कांग्रेसियों के पार्टी में शामिल होने की सुगबुगाहट तेज हो चली है। हालांकि हरक सिंह रावत ने ऐसी कोई बात नहीं कही, लेकिन इशारों ही इशारों में उन्होंने काफी कुछ बयां कर दिया।
आपको बता दें कि हरक सिंह रावत इससे पहले आने वाले विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने से मना कर चुके हैं। वहीं दूसरी ओर उनका यह कांग्रेसी प्रेम कहीं न कहीं दल बदली की ओर इशारा कर रहा है। हो सकता है कुछ दिनों में उत्तराखंड की राजनीति में कुछ और नए फेरबदल देखने को मिलें। इससे पहले उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ वन मंत्री रहे यशपाल आर्य भी कांग्रेस में वापसी कर चुके हैं। इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह कुंजवाल भी पूर्व में कह चुके हैं कि भाजपा के 6 से अधिक विधायक उनके संपर्क में हैं। इससे यह भी कयास बाजी लगाई जा रही है कि कांग्रेस में टिकट मिलने की आस और भाजपा में पैदल होने की निराशा को कुछ नेता दल बदल कर आशा में बदलना चाहते हैं। आप भी देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं वन मंत्री हरक सिंह रावत…