Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

पौड़ी के इस शांत इलाके में महिला की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, आरोपी पति अरेस्ट

पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड: पौड़ी के थाना पैठाणी क्षेत्र के कुटकंडई गांव में एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पत्नी पर हमले की वजह के सही कारणों का पता नहीं चल पाया। प्रारंभिक जांच में आपसी झगड़ा वजह मानी जा रही है। घटना शनिवार रात की बताई गई है। मौके पर फोरेसिंक टीम ने आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है। धीरे-धीरे उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके में क्राइम के गढ़ बनते जा रहे हैं। क्राइम के ऐसे मामलों के सामने आने से पहाड़ों की शांति कहीं न कहीं अशांति की ओर बढ़ रही है।

मर्डर के इस मामले में पौड़ी सीओ प्रेम लाल टम्टा ने बताया कि तहसील चाकीसैंण के गांव कुटकंडई निवासी जसवीर सिंह ने शनिवार रात को अपनी पत्नी अर्चना देवी 24 साल पर चाकू से हमला कर दिया। जसवीर गांव के पास में ही किराए की दुकान चलाता है और शनिवार को अर्चना पर दुकान में ही उसने चाकू से हमला बोल दिया। घटना के बारे में जसवीर ने ही अपने बड़े भाई को बताया। मौके पर जब पुलिस और ग्रामीण पहुंचे तो अर्चना की मौत हो चुकी थी और उसका शव खून से सना दुकान के अंदर ही पड़ा था। सीओ पौड़ी ने बताया कि चाकू से जांघ पर हमला किया गया, अत्यधिक खून रिसाव होने से अर्चना को अस्पताल भी नहीं ले जाया गया। घटना की सूचना पर महिला के मायका पक्ष भी मौके पर पहुंचा। अर्चना के पिता गबर सिंह निवासी ईडा ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि नवंबर 2015 में अर्चना की शादी हुई थी और और उसके दो बेटे हैं। ऐसे में यही लग रहा है कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके क्राइम के मामले में मैदान से भी आगे बढ़ते जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button