रजनी का “भ्रष्ट राज” चला रहे पति राजेंद्र भंडारी, उपाध्यक्ष लक्ष्मण ने ही खोला मोर्चा
अध्यक्ष रजनी के भ्रष्टाचार के खिलाफ उपाध्यक्ष लक्ष्मण ने गढ़वाल आयुक्त को लिखा पत्र, देखें तस्वीरें
देहरादून/चमोली, उत्तराखंड : लंबे समय से भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध होने के बाद भी उत्तराखंड के चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ न तो सरकार कुछ कर रही है और न ही शासन प्रशासन। नंदा राज जात यात्रा के दौरान रजनी भंडारी ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 30 ऐसे टेंडर पास किए थे जिनमें उत्तराखंड शासन की जांच के बाद आरोप सिद्ध हो चुके हैं। उत्तराखंड शासन ने विगत 18 जनवरी 2021 को जिला पंचायत चमोली अध्यक्ष रजनी भंडारी को इस संबंध में नोटिस जारी किया था। इसके बाद इससे संबंधित फाइल पंचायतीराज मंत्री अरविंद पांडे के दफ्तर में धूल फांक रही है। सरकार कोई कार्रवाई करने की बजाय मामले में मौन साधे हुए है।
वहीं, ऐसे में अब जिला पंचायत उपाध्यक्ष चमोली लक्ष्मण सिंह रावत ने अध्यक्ष रजनी भंडारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लक्ष्मण सिंह रावत ने जिला पंचायत चमोली में हुई और हो रही वित्तीय अनियमितताओं को लेकर गढ़वाल मंडल आयुक्त को पत्र लिखा है। इसके अलावा उन्होंने 2 वीडियो जारी करते हुए बताया कि रजनी भंडारी के पति पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने उनके साथ देहरादून में अपने आवास पर बुलाकर मारपीट और बदतमीजी की। उन्होंने यह भी बताया कि राजेंद्र भंडारी अपने कई गुर्गों के माध्यम से उन्हें धमकी दे रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने जिला पंचायत चमोली में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी का पूरा पूरा हस्तक्षेप होने की बात कही। कहा कि वह निर्विरोध और निर्दलीय जिला पंचायत उपाध्यक्ष हैं। वह किसी भी पार्टी के दबाव में नहीं आने वाले। उन्हें जनता ने चुन कर भेजा है। ऐसे में वह जिला पंचायत चमोली में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ अंतिम दम तक आवाज उठाते रहेंगे। आप भी देखें और सुनें क्या कर रहे हैं जिला पंचायत चमोली के उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह रावत….