Job alert… सहायक अध्यापक प्राथमिक के 451 पदों पर सीधी भर्ती के निर्देश, देखें आदेश…
देहरादून, उत्तराखंड: प्रभारी निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा उत्तराखण्ड आरके उनियाल ने उत्तराखंड में रिक्त सहायक अध्यापक प्राथमिक के 451 पदों पर सीधी भर्ती करने के निर्देश दिए हैं।
जारी किए गए पत्र के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड में जनहित याचिका संख्या-46 / 2021 अनु पन्त बनाम उत्तराखण्ड राज्य व अन्य में दिनांक 22-09-2021 को पारित निर्णय के क्रम में सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के रिक्त पदों को भरे जाने के सम्बन्ध में शासनोदश संख्या- W 121 / XXIV-A-1 / 2021-18/2018 दिनांक 21 अक्टूबर, 2021 द्वारा जनहित याचिका संख्या-46/2021 में मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा पारित निर्णय दिनांक 22-09-2021 के अनुपालन में विभागान्तर्गत सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के कुल 451 रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया यथानियम प्रारम्भ किये जाने की अनुमति प्रदान की गयी है। उक्त के अतिरिक्त अवमानना वाद संख्या 21/ 2019 में मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा पारित निर्णय दिनांक 09-09-2021 के अनुपालन में भी समयान्तर्गत नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उपरोक्त के क्रम में अवगत कराना है कि दूरभाष पर प्राप्त करायी गयी सूचना के अनुसार प्रारम्भिक शिक्षा संवर्ग के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति, सेवानिवृत्ति आदि के आधार पर सहायक अध्यापक (प्राथमिक) के उपलब्ध 451 रिक्त पदों की सीधी भर्ती के निर्देश दिए हैं। विस्तृत जानकारी के लिए देखें पूरा आदेश…