Breaking Newsअपराधउत्तराखंड
Trending

मसूरी रोड पर दुकानदार के पेट में गोलियां दागने वाला पुलिसकर्मी गिरफ्तार…

मसूरी रोड पर हुई फायरिंग की घटना का भी खुलासा, घटना में शामिल अभियुक्त घटना में प्रयुक्त रिवाल्वर व कारतूस के साथ गिरफ्तार

 

देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मसूरी डायवर्जन रोड पर दुकानदार के पेट में गोली मारने वाले आरोपी पुलिसकर्मी को राजपुर थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुलिसकर्मी को जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा।

राजपुर थाना पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, “आज दिनांक 23/10/2021 को श्री इंद्र सिंह खरोला पुत्र स्व बलवीर सिंह खरोला निवासी बगरियाल गांव मसूरी डायवर्जन रोड वार्ड नं0 1 मालसी पो0 ओ0 भगवन्तपुर द्वारा थाना राजपुर पर आकर एक प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया कि कल 22/10/2021 को रात्रि 10:25 PM के लगभग मसूरी डायवर्जन रोड ग्राम बगरियाल गांव (वार्ड नं. 1 मालसी) डक स्टोर के पास मेरा पुत्र पुनीत खरोला अपने दोस्त दीपक यादव के साथ गाड़ी में बैठे थे । तभी वहां पर एक अज्ञात व्यक्ति स्टोर से सामान लेकर बाहर आया व सामान अपनी गाड़ी में रखकर वही स्टोर के पास हमारे ही कम्पाउंड में टॉयलेट करने लगा । जिस पर मेरे पुत्र द्वारा उसे वहां पर टॉयलेट करने रोकने पर उस अज्ञात व्यक्ति द्वारा गाली गलौच करते हुये बहस करने लगा तथा दौराने बहस उस व्यक्ति द्वारा अपनी बन्दूक से मेरे पुत्र के पेट में गोली मार दी । उसके बाद वह अपनी सफेद रंग की आई-20 कार जिसका नं0 UK07BM5335 से मौके से फरार हो गया । तत्पश्चात डक स्टोर के कर्मचारियों द्वारा मेरे पुत्र को मैक्स हास्पिटल में भर्ती कराया गया । जिसका उपचार चल रहा है । उक्त तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0 214/2021 धारा 307, 504 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा विवेचना प्रारम्भ की गयी । उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर एक टीम गठित की गयी । दौराने विवेचना प्रकाश में आया कि वाहन UK07BM5335 आई-20 कार का पंजीकृत स्वामी कुलवीर सिंह नेगी पुत्र कुंवर सिंह नेगी निवासी 405 अठूरवाला देहरादून है जो वर्तमान में अंसल ग्रीन वैली जाखऩ में रहता है । कुलवीर सिंह नेगी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि उपरोक्त वाहन का मै पंजीकृत स्वामी हूँ एवं उक्त वाहन कल सुबह से मैने अपने दोस्त नितिन कुमार लोहान पुत्र स्व0 पवन कुमार नि0 लिब्बरहेड़ी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 29 वर्ष को दिया है, जिसने अभी तक वाहन वापस नही किया है और न ही मेरा फोन उठा रहा है । कुलदीप नेगी द्वारा बताया गया कि नितिन लोहान IRB-II हरिद्वार में है एवं वर्तमान में उसकी ड्यूटी अभियोजन निदेशालय सहस्त्रधारा रोड देहरादून सुरक्षा गार्द में है । इस पर पुलिस टीम द्वारा अभियोजन निदेशालय सुरक्षा गार्द जाकर का0 नितिन लोहान के बारे में जानकारी ली गयी तो जानकारी प्राप्त हुई कि नितिन लोहान कल सांय से ही अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा है । जिस पर पुलिस टीम द्वारा नितिन लोहान उपरोक्त की तलाश हेतु मुखबिर मामूर किये गये तो मुखबिर खास द्वारा बताया कि कानि0 नितिन लोहान घटना में प्रयुक्त कार UK07BM5335 I-20 से राजपुर की ओर से अपनी ड्यूटी गार्द में जाने हेतु सहस्त्रधारा हैलीपैड रोड की ओर आ रहा है । जिस पर पुलिस टीम द्वारा नितिन लोहान को काठबंगला पुल के आगे सहस्त्रधारा हैलीपैड की ओर जाने वाली सडक पर गाड़ी संख्या UK07BM5335 I-20 कार के साथ पकड़ लिया गया।”

*पूछताछ के विवरण:-* पूछताछ में नितिन लोहान द्वारा बताया गया कि साहब मैं IRB-II हरिद्वार में नियुक्त हूँ तथा वर्तमान में अभियोजन निदेशालय सहस्त्रधारा रोड देहरादून में सुरक्षा गार्द मे तैनात हूँ मुझसे बहुत बडी गलती हो गयी है, कल शाम 10.30 बजे करीब मसूरी रोड स्थित डक स्टोर में मैं कुछ सामान लेने आया था, सामान खरीदने के बाद मुझे टॉयलेट लगी तो मैं स्टोर के बाहर साइड में टॉयलेट करने लगा । वही पर फॉर्च्यूनर कार में दो व्यक्ति बैठे थे जिन्होने आकर मुझे गाली देते हुये एवं धमकाते हुये मुझे वहां पेशाब करने से मना किया । गाली का विरोध करने पर मेरी उनके साथ हाथापाई शुरु हो गयी । जब वह दोनों मुझ पर भारी पड़ने लगे तो मैने उन्हे डराने के लिये मेरी लाईसेंसी रिवाल्वर निकाल ली लेकिन दोनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने मेरी रिवाल्वर पर झपट्टा मारकर रिवाल्वर छीनने की कोशिश की और इसी छीना-झपटी में रिवाल्वर से गोली चल गयी एवं उस आदमी के पेट मे लग गयी । यह देखकर मैं डर गया और वहां से अपनी कार लेकर भाग गया । नितिन लोहान से घटना में प्रयुक्त लाईसेंसी रिवाल्वर एवं दो जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किये गये । नितिन द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करने पर उसे उसके जुर्म से अवगत कराकर हिरासत पुलिस लिया गया जिसे समय से मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा ।

*नाम पता अभियुक्त* –

1- नितिन कुमार लोहान पुत्र स्व0 पवन कुमार नि0 लिब्बरहेड़ी थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार उम्र 29 वर्ष

बरामदगी -1- एक लाईसेंसी रिवाल्वर (घटना में प्रयुक्त)

2- 03 कारतूस (02 जिन्दा व एक खोखा)

*पुलिस टीम* –

1- CO UT श्री अभिनय चौधरी थाना प्रभारी राजपुर

2- उ0नि0 श्री मोहन सिह थाना राजपुर

3- उ0नि0 नवीन जोशी चौकी प्रभारी जाखन थाना राजपुर

4- उ0नि0 राकेश पुण्डीर चौकी प्रभारी आईटी पार्क राजपुर

5- कानि0 1710 हिमांशु चौकी जाखन थाना राजपुर

6- कानि0 422 मनमोहन चौकी जाखन थाना राजपुर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button