बालाजी ब्वॉयज और हिमालयन यूनाइटेड एफसी का शानदार जीत के साथ आगाज
कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप शुरू
देहरादून, उत्तराखंड: स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल प्रमोशनल सोसाइटी की ओर से आयोजित कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में बालाजी बॉयज और हिमालयन यूनाइटेड एफसी ने जीत से आगाज किया।
पवेलियन मैदान में रविवार से शुरू हुए टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं समाजसेवी बीर सिंह पंवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया। पहला मैच बालाजी बॉयज और केवीएस स्पोर्टिंग के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाते हुए कई मूव बनाए। खेल के 13वें मिनट में बालाजी बॉयज के फारवर्ड सौरभ नेगी ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। मध्यांतर के बाद बालाजी बॉयज ने आक्रामक खेलते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बना लिया। खेल के 52वें मिनट में शिवांचल और 54वें मिनट में अल्बर्ट ने गोल दागकर टीम को 3-0 से जीत दिला दी। बालाजी ब्वॉयज के सौरभ नेगी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यूके मास्टर्स एफसी और हिमालयन यूनाइटेड एफसी के बीच खेला गया दूसरा मैच एकतरफा रहा। अभी खेल शुरू ही हुआ था कि पहले ही मिनट में हिमालयन यूनाइटेड के फारवर्ड अमित चमोला ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 21वें मिनट में संदीप और 24वें मिनट में अमित चमोला ने गोल दाग बढ़त को 3-0 कर दिया। 30वें मिनट में एक बार फिर अमित चमोला ने गोल कर हैट्रिक पूरी करते हुए टीम को 4-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर के बाद भी हिमालयन यूनाइटेड का दबदबा रहा। 46वें मिनट में राहुल माहरा व 49वें मिनट में अमित चमोला ने गोल दाग टीम को 6-0 की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 52वें मिनट में अभय थापा ने गोल दागकर स्कोर 7-0 कर दिया। 55वें मिनट में यूके मास्टर्स एफसी के फारवर्ड सुशील रावत ने गोल दाग स्कोर 7-1 कर दिया। अंतिम सीटी बजने तक यही स्थिति रही। हैट्रिक लगाने वाले अमित चमोला को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कृपाल सिंह, भाजपा महानगर के मीडिया प्रभारी गिरिराज उनियाल, आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, तकनीकी निदेशक मोईन खान, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर अरुण मल्होत्रा, देवेंद्र सिंह गुसाईं, देवेंद्र नेगी, डीएम लखेड़ा, सतेंद्र नेगी, हेमंत उप्रेती, अंकुश नेगी, मैच कमिश्नर सतीश कुलाश्री, रेफरी सुनील कुमार, एसडीएस रावत, शैलेंद्र सिंह, अनिल रावत, महेंद्र रावत, शैलेंद्र सिंह, रमेश राणा, अविनाश कुंवर आदि मौजूद रहे।