Breaking Newsअपराधउत्तराखंडसमाज
Trending

दुबई से ऑनलाइन सट्टा चला रहे दो गिरफ्तार, 15,16,000 कैश समेत कई सामान बरामद…

कोतवाली पटेलनगर पुलिस को मिली बडी सफलता ,अन्तर्राष्ट्रीय स्तर (दुबई) से संचालित किये जा रहे आनलाईन सट्टा गिरोह का किया खुलासा

देहराखास पटेलनगर से आनलाईन सट्टा संचालित कर रहे 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार , अभियुक्त गणों के कब्जे से 02 लैपटाप, 01 जीओ फाईबर,06 मोबाईल फोन व अन्य दस्तावेज किये बरामद , मुंबई स्थित 02 बैंकों में सट्टा की जमा की गयी धनराशि 15,16,000/- रूपये (पन्द्रह लाख सौलह हजार रूपये ) किये सीज

देहरादून, उत्तराखंड: देहरादून पुलिस ने एक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा चला रहे 2 लोगों को 15 लाख से अधिक कैश और सामान के साथ गिरफ्तार किया है। कुछ आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी है।

देहरादून पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जनमेजय प्रभाकर कैलाश खंडूरी पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद्व कडी कार्यवाही करने के आदेश निर्देश जारी किये है

उक्त क्रम में दिनांक 23/10/21 को श्री प्रदीप कुमार राणा प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर को सूचना मिली कि काली मंदिर देहराखास के निकट ACADEMY OF CREATIVE TRAINING & SKILL की बिल्डिंग के 2nd फ्लोर के भवन के अन्दर कुछ व्यक्तियों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आन लाईन वैब साईट के माध्यम से विभिन्न लोगों को सट्टा खिलवाया जा रहा है एवं आन लाईन के माध्यम से ही भारी धनराशि का लेन-देन किया जा रहा है । सूचना से उच्चाधिकारी गणों को अवगत कराते हुये *श्रीमती सरिता डोभाल* पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में ASP *श्री हिमांशु वर्मा* सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्रवाई…

पुलिस टीम द्वारा काली मंदिर देहराखास के निकट ACADEMY OF CREATIVE TRAINING & SKILL की बिल्डिंग के 2 nd फ्लोर के कमरे में दबिश देकर कमरे के अन्दर अलग-अलग लैपटाप व मोबाईल फोन से आनलाईन सट्टा खिलवा रहे 02 व्यक्तियों 1-मनीष 2-प्रकाश सिंह को गिरफ्तार किया गया । दोनों व्यक्तियों के द्वारा अलग-अलग लैपटाप पर Cricketbet9.com वैबसाईट खोलकर महादेव बुक होम पेज में जाकर ग्राहकों को सट्टा खिलवाया जाना पाया गया । अभियुक्त गणों के कब्जे से 06 मोबाईल फोन बरामद हुये जिनमें से एक मोबाईल फोन में 102 रिफिल लिखा होना पाया गया जिससे अभियुक्त गण सट्टा लगाने वाले ग्राहकों को वैबसाईट की जानकारी, डैमों व सट्टा लगाने हेतु रूपयों को आनलाईन जमा करने की जानकारी व्हट्सअप के माध्यम से दिया जाना पाया गया, दूसरे मोबाईल फोन पर 102 withdrawal लिखा होना पाया गया, जिसका अभियुक्त गणों द्वारा ग्राहक के सट्टा जीतने पर उनके खाते की जानकारी प्राप्त करने व उनकी खातों मे रूपया जमा करने की जानकारी देने के लिये किया जाना पया गया । 02 अन्य मोबाईल फोन में से एक में ICICI बैंक का एप जिसमें खाता EVERGREEN AND FOOD VEGETABLE नाम से तथा दूसरे फोन में AU बैंक 0101 का एप जिसमें खाता GLOBAL TRADING के नाम से होना पाया गया । ICICI बैंक खाते में अभियुक्त गणों द्वारा सट्टे से जमा की गयी कुल धनराशि 13,16,000 व AU बैंक 0101 में कुल 200000/- रूपये जमा होना पाया गया । अभियुक्त गणों के पास पाये अन्य 02 मोबाईल के द्वारा अपने अन्य साथियों से लेन-देन की बातों का प्रयोग करना पाया गया । मौके से इंटरनेट कनैक्शन के लिये जीओ फाईबर कमरे मे लगा होना पाया गया । कमरे से अन्य दस्तावेज एक रजिस्टर व एक कापी जिसमें सट्टा का लेखाजोखा लिखा होना बरामद हुआ। सट्टे का संचालन लगातार 24 घंटे कुल 08 व्यक्तियों द्वारा 6-6 घंटे की शिफ्ट में 02-02 व्यक्तियों द्वारा मिलकर करना पाया गया । इसके अतिरिक्त 03 अन्य व्यक्तियों द्वारा मुख्य रूप से उक्त भवन में अपने नियंत्रण में 08 व्यक्तियों से सट्टा का संचालन कराया जाना पाया गया ।अभियुक्त गणों के दोनों एकाउन्ट मुंबई स्थित बैंकों के होने पाये गये जिनमें जमा सट्टे की धनराशि कुल 1526000 /- रूपयों को सीज किया गय अभियुक्त गणों से बरामद माल को कब्जे पुलिस लेकर दोनों अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्व थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0-552/2021 धारा-3/4 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया ।जिन्हें आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

 

*पूछताछ विवरण*

दोनों अभियुक्त गणों ने बताया कि दुबई से एक महादेव बुक नाम की कम्पनी आन लाईन संचालित होती है ।जिसके द्वारा पूरे भारत वर्ष मे लगभग 150 आन लाईन सट्टा खिलवाने के सैन्टर चलवाये जा रहे हैं , हमारे सैन्टर का नम्बर 102 है । जिसके माध्यम से कई आन लाईन वैबसाईट जैसे Skyexchange247.com, Cricketbet9.com, ग्राहकों को उपलब्ध करायी जाती है । वैब साईट मे जाकर ग्राहक आन लाईन क्रिकेट मैच व कैशीनो में सट्टा लगाते हैं । हमारे द्वारा ग्राहक को टेलीग्राम ऐप के माध्यम से बाजीगर ग्रुप से महादेव बुक कम्पनी के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की साईट मे आन लाईन सट्टा लगाने हेतु व्हट्सअप नं0 उपलब्ध कराये जाते हैं । बाजीगर ग्रुप से ग्राहक व्हट्सअप नम्बर लेकर उस नम्बर पर मुझे आ0डी0 चाहिये मैसेज करता है, जिस पर हमारे द्वारा हमारे पास मौजूद मोबाईल फोन जिस पर व्हट्सअप पर मैसेज आता है, उसे रिफिल फोन कहा जाता है से ग्राहक को साईटों का डैमो उपलब्ध कराया जाता है । जिस पर ग्राहक साईटों मे जाकर कौन- कौन से गेम सट्टा लगाने के लिये उपलब्ध हैं, देख सकते है । ग्राहकों द्वारा साईट पसन्द करने के पश्चात उनहें पेमेन्ट डिटेल फार्मेट मे दी जाती है, जिसमे उनहे हमारे बैंक एकाउन्ट नं0, IFSC कोड , UPI आई0डी0 उपलब्ध करायी जाती है । पेमेन्ट प्राप्त होने के बाद हमारे द्वारा ग्राहक को साईट पर जाने के लिये लैपटाप के माध्यम से साईट में जाकर एक आई0डी0 व पासवर्ड बनाकर दिया जाता है । ग्राहक द्वारा जितने रुपये भेजे जाते है, उनहे रुपयों के बराबर प्वाईंट साईट मे जाकर सट्टा लगाने के लिये दिया जाता है । ग्राहक द्वारा रुपये जीतने पर रिफिल फोन के व्हट्स्प नं0 पर विड्राल चाहिये मैसेज करता हैं । जिसके बाद हम विड्राल फोन मे चल रहे व्हसअप से ग्राहक को उसके खाते की डिटेल भेजने हेतु एक फारमेट भेजते है जिसमे ग्राहक का खाता सं0 IFSC कोड, UPI नं0 होता है ग्राहक द्वारा विड्रांल फोन मे ग्राहक की डिटेल प्राप्त होने पर खाते का लेन देन हेतु प्रयोग कर रहे फोन से ग्राहक के खातो मे उनकी जीती हुई धनराशि भेज दी जाती है । हम 24 घण्टे यहाँ ग्राहकों को आन लाईन सट्टा खिलवाते हैं, जिसके लिये हमने चार सिफ्ट लगा रखी है, एक सिफ्ट मे दो लोग काम करते हैं । हम कुल 08 लोग काम करते है तथा हमारे पर 03 अन्य लोग निगरानी करते है ।हमारे द्वारा एक दिन में कई लाखों का सट्टा में लेन-देन किया जाता है ।

 

*नाम /पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1-मनीष पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी ले0नं0 9 फेस 2 विद्या विहार थाना पटेलनगर देहरादून उम्र-22 वर्ष

2-प्रकाश सिंह पुत्र दौलत राम निवासी जैन प्लाट वाणी विहार थाना रायपुर देहरादून उम्र -23 वर्ष ।

 

*आरोपी /वांछित अभियुक्त*

1-अनिल उपाध्याय ,2- महादेव रतूडी, 3- रवि ,4- प्रमोद कमल चन्द उपाध्याय 5-अमन , 6- अंकुश, 7- अनमोल ,8- मुकुल ,9- सौरभ, 10- अमित

 

*अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—*

1-01 लैपटाप डैल कम्पनी मय चार्जर

2-01 लैपटाप ACER कम्पनी मय चार्जर

3-01 वाईफाई जीओ कम्पनी मय चार्जर

4-06 मोबाईल फोन

5-01 एक्सटेन्शन बोर्ड व 02 मोबाईल चार्जर

6-01 रजिस्टर (Bharti) व 01 कापी (sunil)

7-03 डीटीडीसी कोरियर लिफाफे मय 06 मोबाईल कम्पनी सिम लिफाफे

8-02 बैंक खातों में जमा 15,26000/- रूपये सीज

*मार्गदर्शक अधिकारी*

1- श्रीमती सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक नगर ।

 

*पुलिस टीम*

1- श्री हिमांशु वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर ।

2- श्री प्रदीप कुमार राणा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

3- श्री कुन्दन राम व0उ0नि0 कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

4- उ0नि0 श्री विवेक राठी चौकी प्रभारी बाजार थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ।

5- कानि0 565 राजीव कुमार कोतवाली पटेनलगर जनपद देहरादून ।

6- उ0नि0 613 आशीष नेगी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

7- कानि0 1079 बृजमोहन कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

8- कानि0 370 श्रीकान्त ध्यानी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

9- कानि0 559 योगेश कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

10-कानि0 458 गोपाल राम कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button