गोल्डन कार्ड की विसंगतियां दूर करने पर सीएम धामी और स्वास्थ्य मंत्री का जताया आभार…
देहरादून, उत्तराखंड: गोल्डन कार्ड की खामियो को दूर करते हुये सीजीएचएस की दरो पर योजना संचालित करने तथा शिथिलीकरण नियमावली 2010 को पुनः लागू करने पर मंत्रिमण्डल की सहमति दिये जाने के उपरान्त आज सचिवालय संघ व उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियो ने अध्यक्ष दीपक जोशी की अगुवाई मे सचिवालय मे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी व स्वास्थ्य मंत्री जी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मुख्यमंत्री जी के कार्मिक, शिक्षक व पेंशनर्स तथा परिवार के आश्रित सदस्यो के हित मे लिये गये अभूतपूर्व निर्णय के लिये सभी उपस्थित पदाधिकारियो ने जोरदार नारेबाजी के साथ मुख्यमंत्री का बुकें देकर स्वागत व आभार व्यक्त किया। सचिवालय संघ व कार्मिक शिक्षक महासंघ की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए इन दो अहम मांगो को पूर्ण करने पर सचिवालय संघ व कार्मिक महासंघ द्वारा के सभी सदस्यो को बधाई दी गयी तथा इन मुद्दो के पूर्ण होने को कार्मिक, शिक्षक, पेंशनर्स की जीत बताई गयी।
पुनः अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा शीघ्र ही महासंघ के अपने वादे के मुताबिक प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का भव्य व विशेष स्वागत अभिनन्दन समारोह किये जाने की वचनबद्धता दोहराई गयी। सचिवालय संघ व उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ की ओर से मुख्यमंत्री जी से अब आगे पुरानी पेंशन बहाली और पुरानी एसीपी की व्यवस्था बहाली की 02 प्रमुख मांगो को पूर्ण करने का अनुरोध किया गया, जिससे प्रदेश का सम्पूर्ण कार्मिक शिक्षक समुदाय प्रतीक्षित है। मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वागत मे उपस्थित प्रदेश के लगभग 50 संगठनो के शीर्ष पदाधिकारियो को उनके जोरदार अंदाज के लिये धन्यवाद देते हुये जल्दी ही लम्बित मांगो को इसी सकारात्मकता के साथ पूर्ण कराने का भरोसा दिया गया है।