सीएम पुष्कर सिंह धामी आज यमुना घाटी में करेंगे कई विकास योजनाओं का शिलान्यास…
उत्तरकाशी/बड़कोट, उत्तराखंड: राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सोमवार को उत्तरकाशी जनपद भ्रमण पर रहे हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी इस दौरान कृषि मंडी के साथ ही कई अन्य विकास योजनाओं का यहां पर शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री आज 1 नवंबर को अपराह्न 2 बजकर 5 मिनट पर बड़कोट हेलीपैड पहुंचेंगे। उसके उपरांत कार द्वारा धारी (नौगाँव) के लिए प्रस्थान करेंगे। नौगाँव में कृषि उपज बाजार समिति (मंडी) का शिलान्यास करेंगे। उसके उपरांत अपराह्न 3 बजकर 15 मिनट पर राजकीय इंटर कालेज नौगाँव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे एवं विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री सांय 4:05 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ सांसद टिहरी गढ़वाल मालाराजलक्ष्मी शाह व दो अन्य भी उपस्थित रहेंगे।
इसके साथ ही प्रदेश के कैबिनेट व जिला प्रभारी मंत्री गणेश जोशी भी जनपद भ्रमण पर है। प्रभारी मंत्री आज 1 नवम्बर को कार द्वारा अपराह्न 2 बजे बड़कोट हैलीपैड पहुंचेंगे। उसके उपरांत धारी नौगाँव में कृषि उपज बाजार मंडी का शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। उसके उपरांत अपराह्न 3 बजकर 15 मिनट पर राजकीय इंटर कालेज नौगाँव में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। सांय 4 बजे माननीय मंत्री देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। देखें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का पूरा कार्यक्रम…