Job alert…भारतीय डाक विभाग के उत्तराखंड सर्किल में इन पदों पर निकली भर्ती, 22 तक करें आवेदन…
देहरादून, उत्तराखंड: भारतीय डाक विभाग ने उत्तराखंड सर्किल में ग्रुप डी (पोस्टमैन, पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट और एमटीएस) के पदों की भर्ती के इच्छुक व योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत है जिसमें राज्य स्तरीय या देश स्तरीय प्रतियोगिता या अंतर विश्वविद्यालीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने का मौका है। इंडिया पोस्ट ने भर्ती नोटिफिकेशन में आवेदन का प्रोफार्मा दिया है। इसी के अनुसार आवेदन भेजा जाना है।
जानकारी के अनुसार भारतीय डाक विभाग ने उत्तरखंड सर्किल के लिए कुल 13 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इनमें पोस्टल असिस्टेंट के 03 पद, शॉर्टिंग असिस्टेंट के 03 पद, पोस्टमैन के 05 पद और एमटीएस के 02 पद शामिल हैं।
भर्ती नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि – 29 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 29 अक्टूबर 2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 22 दिसंबर 2021
डाक विभाग द्वारा निकली गई कुल रिक्तियां – 13
सैलरी : पोस्टल असिस्टेंट/शॉर्टिंग असिस्टेंट -25500 से 81100 रुपए, पोस्टमैन- 21700 से 69100 रुपए और एमटीएस के लिए 18000 से 56900 रुपए तक। इसके साथ अन्य देय भत्ता।
आयु सीमा – पोस्टल असिस्टेंट/पोस्टमैन के लिए 18 से 27 वर्ष, वहीं एमटीएस के लिए 18 से 25 वर्ष। आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट होगी।
आवेदन शुल्क – 200 रुपए।
आवेदन योग्यता – प्रत्येक पद के लिए आवेदन योग्यता भिन्न-भिन्न है। ऐसे अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें। भारतीय डाक विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह अच्छा मौका है हालांकि पद काफी कम हैं, फिर भी कई युवा अपना भाग्य आजमा सकते हैं।