टिहरी के खाड़ी कस्बे में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक…
दिवाली के दिन मातम में बदली खुशियां…खाड़ी कस्बे में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग
नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड: एक ओर जहां पूरा देश आज दिवाली मना रहा है, वहीं टिहरी गढ़वाल के खाड़ी कस्बे में एक कपड़े की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर स्वाहा हो गया। आग लगने के बाद आसपास के दुकानदारों ने अपना सामान दुकानों से बाहर फेंका। किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकानदार का लाखों का सामान खाक हो चुका था।
मिली जानकारी के अनुसार दिवाली के दिन गंगोत्री एनएच पर स्थित खाड़ी कस्बे में गजा रोड पर दो मंजिला पर स्थित कपड़ों की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। आसपास के दुकानदारों ने आग की लपटे देखते ही अपनी दुकानों का सामान बाहर फेंका।
आपको बता दें कि टिहरी जनपद के खाड़ी कस्बे में गजा रोड पर राजपाल सिंह गुसाईं की दो मंजिले पर कपड़ों की दुकान है। जानकारी के अनुसार वह दुकान का शटर बंद कर अपने पास में ही स्थित घर में नाश्ते के लिए गए थे कि अचानक ही लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा। देखते ही देखते आग की भीषण लपटें उठने लगी। आग देखकर आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े और आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच सूचना मिलने पर नरेंद्रनगर थाना अध्यक्ष प्रदीप पंत पुलिस फोर्स और चंबा से फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान में रखा काफी सामान जलकर खाक हो चुका था। दुकानदार राजपाल गुसाईं ने बताया कि आग के कारण 10 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है। खाड़ी कस्बे के स्थानीय लोगों के साथ ही ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी ने सरकार से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।