₹105000 की सोने की चेन चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने 4 घंटे के अंदर दबोचा
घर से सोने की माला चुराने के मामले में धरासू पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार…
उत्तरकाशी, उत्तराखंड: उत्तरकाशी पुलिस ने दो तोले की सोने की माला चोरी करने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। उत्तरकाशी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को को वादिनी जुमला देवी पत्नी दिनेश नि0 ग्राम जेष्टवाड़ी थाना धरासू, उत्तरकाशी द्वारा थाना धरासू पर आकर छोटी मणि निवासी प्रधुमन नामक व्यक्ति के खिलाफ अपने घर से एक सोने की माला चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। जिस पर थाना धरासू पर प्रधुमन उपरोक्त के खिलाफ धारा 380 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक धरासू के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित की गयी। टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर 4 घण्टे के अंदर अभियुक्त प्रधुमन को राज राजेश्वरी मन्दिर बडेथी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गयी सोने की माला भी बरामद की गयी। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तः*
प्रधुमन पुत्र जोधा निवासी ग्राम छोटी मणि, तह0 चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी ।
*बरामद माल-* सवा दो तोले की सोने की माला(अनुमानित कीमत 105000 रु0)
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीमः*
उ0नि0 देवेन्द्र सिंह पाल
कानि0 अमित कुमार
म0कानि0 कोमल डोभाल